लखनऊ स्नैचिंग के दौरान हुई व्यापारी अतुल जैन की मौत के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। कुर्सी रोड इलाके में लूटकांड को अंजाम देने वाले गिरोह से पुलिस की मुठभेड़ हुई। पुलिस के मुताबिक बाइक सवार बदमाशों को रोकने का प्रयास किया गया, तभी उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश अरविंद गोली लगने से घायल हो गया।
बताया जा रहा है कि अरविंद के साथ उसका भाई भी मौजूद था, जो अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है और फरार आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने मौके से एक तमंचा, जिंदा कारतूस और लूटी गई चेन का टुकड़ा बरामद किया है।
याद दिला दें कि यह वही गिरोह है जिसने कुछ दिन पहले व्यापारी अतुल जैन से चेन लूट ली थी। लूट के बाद जब अतुल जैन ने बदमाशों का पीछा किया तो रास्ते में हादसे का शिकार हो गए और उनकी मौत हो गई थी। इस घटना ने पूरे लखनऊ को झकझोर दिया था और राजधानी की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए थे।
पुलिस का कहना है कि अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। फरार आरोपी की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है। वहीं, घायल बदमाश से पूछताछ के बाद इस गिरोह की बाकी गतिविधियों का भी खुलासा होने की संभावना है। इस मुठभेड़ को पुलिस की बड़ी कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है।



