33.2 C
Lucknow
Sunday, July 6, 2025

SC ने केंद्र को लिखा पत्र, पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ से तुरंत खाली कराएं बंगला

Must read

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट (SC) प्रशासन ने पूर्व सीजेआई (former CJI) डीवाई चंद्रचूड़ (DY Chandrachud) का बंगला खाली कराने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा है। इसके मुताबिक पूर्व सीजेआई रिटायर होने के बाद भी इस बंगले में रह रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट प्रशासन ने पत्र में लिखा है कि उन्हें जितने समय के लिए अनुमति दी गई थी, वह समय सीमा पूरी हो चुकी है। सुप्रीम कोर्ट प्रशासन द्वारा केंद्र को लिखे गए पत्र पर पूर्व सीजेआई ने रविवार को प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसके पीछे की वजह बताई है।

पूर्व सीजेआई ने बंगला न खाली करने का कारण बताया है कि भारत के वर्तमान वरिष्ठतम न्यायाधीश संजीव खन्ना ने उन्हें अप्रैल तक विस्तार दिया था और उसके बाद उन्होंने अपनी बड़ी बेटी की वजह से एक और विस्तार मांगा। हम एक खास घर की तलाश कर रहे थे क्योंकि हमारी बेटियां विशेष जरूरतों वाली हैं। उन्होंने अपनी बेटियों के स्वास्थ्य को लेकर मौजूदा निवास में “आईसीयू जैसा सेटअप” बनाया गया है। इसलिए हमारी जरूरतों के हिसाब से घर खोजना मुश्किल है।

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उन्हें जो सरकारी आवास आवंटित किया गया है, उसमें काफी मरम्मत की आवश्यकता है। जैसे ही मरम्मत का काम पूरा होगा, वह वहां शिफ्ट हो जाएंगे। इसके आगे उन्होंने कहा, हमारी पैकिंग पूरी हो चुकी है। हमारा आवास तैयार होते ही अगले दिन हम वहां चले जाएंगे।

 

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article