27 C
Lucknow
Monday, September 22, 2025

SBI पेंशनर्स एसोसिएशन ने 93 वर्षीय कर्नल सरनाम सिंह राठौर को किया सम्मानित

Must read

– देशसेवा और बैंक के प्रति निष्ठा के लिए दी श्रद्धांजलि, वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान का संकल्प दोहराया

फर्रुखाबाद: भारतीय स्टेट बैंक पेंशनर्स एसोसिएशन (SBI Pensioners Association) की फर्रुखाबाद (Farrukhabad) इकाई द्वारा गुरुवार को एक गरिमामयी समारोह में भारतीय सेना के उच्च पद से सेवानिवृत्त कर्नल सरनाम सिंह राठौर (Sarnam Singh Rathore) को उनके 93वें जन्मदिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उन्हें माल्यार्पण कर शाल ओढ़ाया और प्रतीक चिन्ह भेंट करते हुए दीर्घायु की कामना की।

इस मौके पर SBI पेंशनर्स एसोसिएशन के जिला मंत्री विजय अवस्थी ने कहा,

 

“हमारा संगठन और हमारा बैंक अपने वरिष्ठ ग्राहकों एवं देश की सेवा करने वाले जांबाज़ अधिकारियों को सदैव श्रद्धा की दृष्टि से देखता है। समाज के सभी वरिष्ठ नागरिकों को समय-समय पर सम्मानित करना हमारा नैतिक कर्तव्य है।”

सम्मान समारोह के दौरान एसोसिएशन के कई वरिष्ठ सदस्य एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिनमें उमेश गुप्ता, राजेश कटियार, राम कुमार वर्मा, वीरेंद्र कुमार मिश्रा, कैलाश मिश्रा, अनिल सिंह, अनिल प्रताप सिंह और विश्वेश्वर दयाल मिश्रा प्रमुख रूप से शामिल रहे।

कार्यक्रम में सहभागिता ने यह संदेश दिया कि समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान सिर्फ एक औपचारिकता नहीं, बल्कि एक प्रेरणा है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article