लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आज लखनऊ स्थित उनके सरकारी आवास पर भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के चेयरमैन सी.एस. शेट्टी ने प्रतिनिधिमण्डल के साथ शिष्टाचार भेंट की। यह मुलाक़ात सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई।
इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक ने कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में स्थित 40 प्राथमिक विद्यालयों के समग्र विकास हेतु ₹2 करोड़ की सहायता राशि प्रदान की।
मुख्यमंत्री ने बैंक के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में निजी क्षेत्र की ऐसी सहभागिता सराहनीय है और इससे प्रदेश के बच्चों को बेहतर बुनियादी सुविधाएँ उपलब्ध होंगी।
बैंक के प्रतिनिधिमंडल ने आश्वस्त किया कि आने वाले समय में भी एसबीआई सामाजिक उत्थान और शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देता रहेगा।