29.7 C
Lucknow
Monday, October 6, 2025

SBI Card और इंडिगो के बीच हुई महत्वपूर्ण साझेदारी, इंडिगो एसबीआई कार्ड किया लॉन्च

Must read

– ग्राहक हर साल 29,000 तक बोनस इंडिगो ब्लूचिप्स प्राप्त कर सकते हैं –
– इंडिगो के इकोसिस्टम पर उपलब्ध सभी सेवाओं पर किए गए खर्चों के लिए 7% तक इंडिगो ब्लूचिप्स का लाभ उठाएँ –

नई दिल्ली: भारत में क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली सबसे बड़ी कंपनी, SBI Card और भारत की सबसे पसंदीदा एयरलाइन, IndiGo ने आज इंडिगो ब्लूचिप लॉयल्टी प्रोग्राम के तहत इंडिगो एसबीआई कार्ड के लॉन्च की घोषणा की। इस प्रीमियम को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड को दो अलग-अलग वेरिएंट, यानी इंडिगो एसबीआई कार्ड और इंडिगो एसबीआई कार्ड एलीट में लॉन्च किया गया है, ताकि अक्सर यात्रा करने वालों को शानदार रिवार्ड्स के साथ फ़ायदेमंद अनुभव मिल सके।

इस कार्ड के ग्राहकों को इंडिगो के इकोसिस्टम में उपलब्ध सभी सेवाओं के साथ-साथ होटल और ट्रैवल बुकिंग सहित दूसरी श्रेणियों में किए गए सभी खर्चों पर रिवॉर्ड्स मिलेंगे। ग्राहक इस कार्ड के लिए एसबीआई कार्ड स्प्रिंट के ज़रिए, या फिर एसबीआई कार्ड की वेबसाइट SBI Card.com पर जाकर डिजिटल तरीके से आवेदन कर सकते हैं, साथ ही वे एसबीआई कार्ड के रिटेल कियोस्क पर जाकर ऑफ़लाइन आवेदन का विकल्प भी चुन सकते हैं।

इंडिगो एसबीआई कार्ड को ग्राहकों के लिए हर यात्रा को रिवॉर्ड्स से भरपूर और ज़्यादा सहज बनाने के लिए काफी सोच-समझकर डिज़ाइन किया गया है, जिससे आपकी हर यात्रा बेहद फायदेमंद और शानदार बन जाती है। कार्डधारकों को इंडिगो के इकोसिस्टम में उपलब्ध सेवाओं पर खर्च के लिए इंडिगो एसबीआई कार्ड एलीट का उपयोग करने पर 7% और इंडिगो एसबीआई कार्ड का उपयोग करने पर 3% रिवॉर्ड्स मिलेंगे। ग्राहक दूसरे प्लेटफॉर्म पर भी होटल और ट्रैवल बुकिंग के लिए इंडिगो एसबीआई कार्ड एलीट का इस्तेमाल करके किए गए खर्च पर 3% और इंडिगो एसबीआई कार्ड पर 2% रिवॉर्ड्स का लाभ उठा सकते हैं। इतना ही नहीं, दूसरी सभी श्रेणियों में भी खर्च करने पर, इंडिगो एसबीआई कार्ड एलीट के ग्राहकों को 2% और इंडिगो एसबीआई कार्ड के ग्राहकों को 1% रिवॉर्ड का फायदा मिलेगा।

इंडिगो एसबीआई कार्ड एलीट और इंडिगो एसबीआई कार्ड पर मिलने वाले रिवॉर्ड्स सही मायने में सिर्फ़ पॉइंट्स से कहीं बढ़कर हैं; बल्कि ये अपने आप में पूरी ट्रैवल करेंसी की तरह काम करते हैं। इंडिगो ब्लूचिप्स के रूप में मिलने वाले इन रिवॉर्ड्स को हर स्टेटमेंट साइकिल में कार्डधारक के इंडिगो ब्लूचिप अकाउंट में जमा कर दिया जाता है। कार्डधारक इंडिगो की ओर से उपलब्ध बहुत सी सेवाओं के लिए इन रिवॉर्ड्स को रिडीम कर सकते हैं, जिनमें फ़्लाइट बुकिंग, होटल बुकिंग, सीट अपग्रेड, खान-पान एवं फ़ास्ट फ़ॉरवर्ड जैसी सेवाओं के वाउचर आदि शामिल हैं। इंडिगो एसबीआई कार्ड के ग्राहक, अपने खर्चों पर मिलने वाले फ़ायदों को यात्रा की सुविधाओं से जोड़कर हर साल 29,000 तक बोनस इंडिगो ब्लूचिप्स प्राप्त कर सकते हैं।

लॉन्च के मौके पर एसबीआई कार्ड की एमडी एवं सीईओ, सुश्री सलिला पांडे ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, “एसबीआई कार्ड में हमने इस बात पर गौर किया है कि, हमारे कार्डधारक यात्रा पर काफ़ी खर्च करते हैं और यह उनके खर्चों का बेहद अहम हिस्सा है। लगातार बढ़ती जानकारी और लोगों के पास खर्च के लिए अतिरिक्त आय की वजह से, भारत में टेक्नोलॉजी को पसंद करने वाले ग्राहक अब पूरी यात्रा का बेहतरीन अनुभव चाहते हैं। ग्राहकों को सबसे ज्यादा अहमियत देने वाले संगठन होने के नाते, हम बदलती ज़रूरतों को अच्छी तरह समझते हैं और इसलिए हमने इंडिगो के साथ मिलकर इंडिगो एसबीआई कार्ड लॉन्च किया है, ताकि हम ऐसी ज़रूरतों को पूरा कर सकें। इंडिगो एसबीआई कार्ड सच में एक दमदार प्रोडक्ट है, जो बेमिसाल फ़ायदे देता है और इस बात का ध्यान रखता है कि आपकी हर यात्रा पहले से ज़्यादा लाभदायक और सुविधाजनक हो। हमें पूरा यकीन है कि यह प्रीमियम क्रेडिट कार्ड हमारे मजबूत को-ब्रांड कार्ड पोर्टफोलियो का एक अहम हिस्सा बनेगा।”

इंडिगो के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, पीटर एल्बर्स ने कहा: “इंडिगो ब्लूचिप के ज़रिए, हम अपने भरोसेमंद ग्राहकों को ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदे देने के लिए हमेशा नए तरीकों की तलाश में रहते हैं। एसबीआई कार्ड के साथ हमारी साझेदारी उस दिशा में एक अहम कदम है। इस को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड को अक्सर यात्रा करने वाले हमारे ग्राहकों के लिए डिज़ाइन किया गया है, ताकि उन्हें ज़्यादा किफायती अनुभव, सुविधा और फ़ायदे मिल सके, और उनके रोज़मर्रा के खर्च मिलने वाले रिवॉर्ड से यात्रा का अनुभव और भी फायदेमंद हो सके। एसबीआई कार्ड के साथ इस साझेदारी से बेहद खुशी हो रही है, क्योंकि इसके ज़रिए हम अपने उन ग्राहकों को विशेष सुविधाएँ दे पाएंगे जिन्होंने हम पर लगातार भरोसा जताया है।”

इंडिगो एसबीआई कार्ड शानदार वेलकम और माइलस्टोन बेनिफिट्स देकर, ग्राहकों के लिए यात्रा के अनुभव के मायने को बदलने वाला है। ग्राहकों को पहले साल के सालाना शुल्क का भुगतान करने और पहली बार इस कार्ड से ट्रांजैक्शन करने पर 5,000 तक इंडिगो ब्लूचिप्स मिलेंगे। ग्राहक बेहद खास माइलस्टोन बेनिफिट्स देने वाले इंडिगो एसबीआई कार्ड पर सालाना ₹2 लाख के खर्च पर 2500 इंडिगो ब्लूचिप्स, और इंडिगो एसबीआई कार्ड एलीट पर सालाना ₹3 लाख के खर्च पर 6000 इंडिगो ब्लूचिप्स प्राप्त कर सकते हैं।

इसके अलावा, यह को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को कार्ड रिन्यू करने पर भी फायदे देता है, जिसके तहत इंडिगो एसबीआई कार्ड के सालाना शुल्क के भुगतान पर 2500 इंडिगो ब्लूचिप्स तथा इंडिगो एसबीआई कार्ड एलीट के सालाना शुल्क के भुगतान पर 5000 इंडिगो ब्लूचिप्स के साथ-साथ और 1 इंडिगो 6E ईट्स वाउचर प्राप्त होंगे। इस क्रेडिट कार्ड के दोनों वेरिएंट पर घरेलू हवाई अड्डे के लाउंज का उपयोग करने की सुविधा मिलती है, साथ ही इंडिगो एसबीआई कार्ड एलीट पर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट लाउंज का निःशुल्क एक्सेस भी मिलता है, जिससे ग्राहकों के लिए प्रीमियम अनुभव और भी बेहतर हो जाता है। इंडिगो एसबीआई कार्ड एलीट ग्राहकों को फ्लाइट रद्द होने, क्रेडिट कार्ड खोने और सामान गुम हो जाने पर ट्रैवल इंश्योरेंस के फ़ायदे भी देता है।

इंडिगो एसबीआई कार्ड लेने और हर साल उसे रिन्यू कराने का शुल्क ₹1,499 है, जिस पर लागू टैक्स अलग से लिया जाएगा, जबकि इंडिगो एसबीआई कार्ड एलीट लेने और रिन्यू कराने का शुल्क ₹4,999 + लागू कर है। ये दोनों कॉन्टैक्टलेस कार्ड हैं, जो मास्टरकार्ड के साथ-साथ रुपे पेमेंट प्लेटफ़ॉर्म पर भी उपलब्ध है।

इंडिगो एसबीआई कार्ड की खास बातें

इंडिगो एसबीआई कार्ड

वेलकम बेनिफिट्स:

पहले साल के सालाना शुल्क के भुगतान और अकाउंट खोलने के 60 दिनों के भीतर पहले ट्रांजैक्शन पर 2500 इंडिगो ब्लूचिप्स मिलेंगे।

रिन्यू कराने के फायदे:

सालाना शुल्क के भुगतान पर 2500 इंडिगो ब्लूचिप्स मिलेंगे।

बुनियादी रिवॉर्ड पॉइंट:

सभी श्रेणियों में खर्च किए गए हर ₹100 के लिए 1 इंडिगो ब्लूचिप मिलेगा।
तुरंत मिलने वाले रिवॉर्ड पॉइंट्स:
दूसरे प्लेटफॉर्म पर होटल और ट्रैवल बुकिंग पर खर्च किए गए हर ₹100 के लिए 2 इंडिगो ब्लूचिप मिलेंगे।
इंडिगो की वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर खर्च किए गए हर ₹100 के लिए 3 इंडिगो ब्लूचिप मिलेंगे।

माइलस्टोन बेनिफिट:

माइलस्टोन 1: सालाना ₹2 लाख के खर्च पर 2500 इंडिगो ब्लूचिप्स
माइलस्टोन 2: सालाना ₹4 लाख के खर्च पर 2500 इंडिगो ब्लूचिप्स
माइलस्टोन 3: सालाना ₹6 लाख के खर्च पर 2500 इंडिगो ब्लूचिप्स

लाउंज एक्सेस की सुविधा:

एक साल में चार डोमेस्टिक लाउंज एक्सेस (हर तिमाही में 1) की सुविधा, जिसके लिए पिछली तिमाही में ₹50,000 खर्च करना जरूरी है।

फॉरेक्स मार्कअप:

विदेशी मुद्रा में किए गए सभी ख़र्चों पर 3.50% का फ़ायदा मिलेगा।

फ्यूल सरचार्ज में छूट:

फ्यूल सरचार्ज पर 1% की छूट मिलेगी, जिसकी अधिकतम सीमा हर स्टेटमेंट साइकल में ₹200 होगी।
इंडिगो एसबीआई कार्ड एलीट

वेलकम बेनिफिट्स:

पहले साल के सालाना शुल्क के भुगतान और अकाउंट खोलने के 60 दिनों के भीतर पहले ट्रांजैक्शन पर 5000 इंडिगो ब्लूचिप्स और 1 इंडिगो 6E ईट्स वाउचर मिलेंगे।
अकाउंट खोलने के 3 महीने के भीतर ₹1 लाख खर्च करने पर 4 इंडिगो 6E प्राइम पास प्राप्त होंगे।

रिन्यू कराने के फायदे:

सालाना शुल्क के भुगतान पर 5000 इंडिगो ब्लूचिप्स और 1 इंडिगो 6E ईट्स वाउचर मिलेंगे।

बुनियादी रिवॉर्ड पॉइंट:

सभी श्रेणियों में खर्च किए गए हर ₹100 के लिए 2 इंडिगो ब्लूचिप मिलेंगे।

तुरंत मिलने वाले रिवॉर्ड पॉइंट्स:

दूसरे प्लेटफॉर्म पर होटल और ट्रैवल बुकिंग पर खर्च किए गए हर ₹100 के लिए 3 इंडिगो ब्लूचिप मिलेंगे।
इंडिगो की वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर खर्च किए गए हर ₹100 के लिए 7 इंडिगो ब्लूचिप मिलेंगे।

माइलस्टोन बेनिफिट:

माइलस्टोन 1: सालाना ₹3 लाख के खर्च पर 6000 इंडिगो ब्लूचिप्स
माइलस्टोन 2: सालाना ₹6 लाख के खर्च पर 6000 इंडिगो ब्लूचिप्स
माइलस्टोन 3: सालाना ₹9 लाख के खर्च पर 6000 इंडिगो ब्लूचिप्स
माइलस्टोन 4: सालाना ₹12 लाख के खर्च पर 6000 इंडिगो ब्लूचिप्स

लाउंज एक्सेस की सुविधा:

एक साल में 8 डोमेस्टिक लाउंज एक्सेस (हर तिमाही में 2) की सुविधा, जिसके लिए पिछली तिमाही में ₹1,00,000 खर्च करना जरूरी है।
एक साल में 6 इंटरनेशनल लाउंज के निःशुल्क एक्सेस (हर तिमाही में 2) की सुविधा।

फॉरेक्स मार्कअप:

विदेशी मुद्रा में किए गए सभी ख़र्चों पर 1.99% का फ़ायदा मिलेगा।

फ्यूल सरचार्ज में छूट:

फ्यूल सरचार्ज पर 1% की छूट मिलेगी, जिसकी अधिकतम सीमा हर स्टेटमेंट साइकल में ₹400 होगी।

इंश्योरेंस का फायदा:

हर साल 4 मुफ़्त फ्लाइट रद्द करने की सुविधा, जिसकी अधिकतम सीमा ₹3,000 तक है।
क्रेडिट कार्ड खोने पर ₹1 लाख तक के नुकसान की ज़िम्मेदारी।
सामान खो जाने पर ₹72,000 तक के नुकसान की ज़िम्मेदारी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article