यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। सावन के सोमवार की पूर्व संध्या पर शहर के शिवालयों में पूजा की तैयारियां होती रहीं। सावन के महीने में सारा माहौल ही शिव मय दिखाई दे रहा है ऐतिहासिक पांडेश्वर नाथ शिवालय एवं अन्य शिव मंदिरों में पूजा अर्चना का क्रम चल रहा चल रहा है खास तौर से सोमवार को होने वाली भगवान शिव की विशेष पूजा की तैयारी चलती रही वहीं भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन की चकचौबंद व्यवस्था कराए जाने के निर्देश पुलिस अधीक्षक ने दिए हैं।
बताते चलें कि सावन में भगवान शिव की पूजा का विशेष महत्व है इस कारण से सनातन धर्म को मानने वाले भक्तजन अपने-अपने तरीके से भगवान शिव को इस महीने में मनाने का काम करते हैं कोई व्रत रखकर अनुष्ठान करता है तो कोई गंगा स्नान कर भगवान शिव का अभिषेक करता है सोमवार को सुबह से लेकर शाम तक भगवान शिव की पूजा अर्चना का क्रम चलेगा मंदिरों में सुबह से ही भीड़ ढूंढने की इसी सबको नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन विशेष तैयारी कर चुका है मंदिरों के आसपास फोर्स लगया जाएगा। पांडेश्वर नाथ मंदिर प्रांगण में बेरी गेटिंग लगाए गए हैं जिनमें एक तरफ से प्रवेश और दूसरी तरफ से निकास की व्यवस्था की गई है शिव पूजा के लिए प्रसाद विक्रेताओं व पूजन सामग्री विक्रेताओं की तैयारी भी जोरों पर चलती रही नागेश्वर नाथ से वाले कालेश्वर नाथ शिवालय कोतवालेश्वर नाथ शिवालय महाकाल मंदिर समेत छोटी काशी के नाम से विख्यात नगरी के सशिवालयों में पूजा अर्चना की तैयारी चल चलती रही।