फर्रुखाबाद। थाना क्षेत्र के गांव मझना मार्ग स्थित बघार पुल के पास बुधवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब एक खेत में युवक का शव पड़ा मिला। सुबह खेतों की ओर गए ग्रामीणों ने शव देखा तो तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की।
मृतक की पहचान जनपद शाहजहांपुर के थाना जलालाबाद क्षेत्र के मोहल्ला नौसारा निवासी राजीव (39 वर्ष) पुत्र धर्मपाल के रूप में हुई। राजीव पेपर बांटने का कार्य करते थे। उनकी पहचान जेब से मिले पर्स में रखे दस्तावेजों के आधार पर की गई। घटनास्थल के पास ही मझना पुल के नीचे उनकी बाइक भी पड़ी हुई मिली, जिससे मामला और संदिग्ध प्रतीत हो रहा है।
सूचना पर एसआई रामसिंह, कांस्टेबल हर्षित चौहान, अनिल शर्मा एवं कमल गंगवार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवाबगंज भिजवाया।
बताया गया कि मृतक राजीव मंगलवार को नवाबगंज बाईपास स्थित अपने मित्र छोटे लाला के ढाबे के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। उद्घाटन कार्यक्रम के बाद रात करीब 8 बजे वह अपनी बाइक से घर के लिए निकले थे, लेकिन देर रात तक घर नहीं पहुंचे। इसके बाद परिजनों को चिंता हुई और रात लगभग 12 बजे परिजन कार से उन्हें तलाशने निकले, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लग सका।
बुधवार सुबह जब खेत में शव मिलने की सूचना मिली तो परिजन तत्काल सीएचसी नवाबगंज पहुंचे। जैसे ही उन्होंने राजीव का शव देखा, परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी पंखी देवी और पुत्र आर्यन शव से लिपटकर बिलख पड़े। वहां मौजूद हर व्यक्ति की आंखें नम हो गईं।
मृतक के परिवार में पत्नी पंखी देवी के अलावा एक पुत्री गुनगुन (18 वर्ष) तथा चार पुत्र आर्यन (16), सूर्यांश (13), शिवांश (8) और तनिष (5) हैं। परिवार पर अचानक आए इस दुखद हादसे से घर का माहौल गमगीन हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here