निशान, पहचान के प्रयास तेज
मोहम्मदाबाद, फर्रुखाबाद।
थाना क्षेत्र में मोहम्मदाबाद के इटावा-बरेली हाईवे पर स्थित खाटू श्याम मंदिर के पीछे करीब 300 मीटर दूरी पर खटा डुबका मार्ग पर एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। शव देखे जाने की सूचना सुबह लगभग 10 बजे राहगीर रूपेश ने डायल 112 पर दी।
सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया। कुछ ही देर में अरुण कुमार सिंह, राजेश कुमार द्विवेदी तथा फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम ने मौके से आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए।
पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष के बीच आंकी जा रही है। रंग गेहुआं है। मृतक हरी हाफ जैकेट, नीले-लाल रंग का ट्रैकसूट अपर, लाल-काली प्रिंट शर्ट, काली-सफेद लाइन वाली टी-शर्ट, ब्राउन इनर, काली एडिडास लोअर तथा ब्राउन चड्डी पहने था। एक पैर में काली क्रॉस चप्पल थी। गले में लाल तसर, दाहिने हाथ में काला मोटा धागा व अंगूठी तथा दूसरे हाथ में छल्ला पहने था। दोनों हाथों में सूजन पाई गई। सिर पर गंभीर चोट के कारण मौके पर खून फैला हुआ था।
मृतक के पास से बब्बर शेर ब्रांड का पउआ (शराब) मिला, जिसका क्यूआर स्कैन करने पर यह निसाई शराब के ठेके से खरीदा जाना सामने आया। इसके अलावा जेब से पांच और दस रुपये के सिक्के, एक 20 रुपये का नोट तथा पॉलीथिन में मूंगफली बरामद हुई, जिन्हें साक्ष्य के रूप में फॉरेंसिक टीम अपने साथ ले गई।
एएसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि अज्ञात शव की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव के सिर पर चोट के स्पष्ट निशान हैं। मृतक की पहचान के लिए फोटो सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है।
उप निरीक्षक आशू यादव ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।





