लखनऊ। राजधानी लखनऊ के थाना जानकीपुरम क्षेत्र के एक गांव में सड़क किनारे उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक अज्ञात महिला का शव पड़ा मिला। सबसे खौफनाक बात यह रही कि महिला के चेहरे पर तेजाब डालकर उसकी पहचान मिटाने की कोशिश की गई थी।
घटना की जानकारी मिलते ही थाना जानकीपुरम पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल को घेर लिया। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि महिला की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। आसपास के इलाकों में लापता महिलाओं की सूची खंगाली जा रही है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि महिला की हत्या कहां की गई और शव को यहां फेंका गया या वारदात इसी स्थान पर हुई।
घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।




