फर्रुखाबाद। जन सुविधा के लिए क्रिश्चियन इंटर कॉलेज के बाउंड्री के निकट बनाया गया शौचालय इन दोनों कावड़ खान में तब्दील हो गया है पड़ोस के ही एक दुकानदार ने अपने सवेरे का सामान इसके चारों ओर लगा दिया है जिस कारण से अव्यय शौचालय प्रयोग में नहीं आ पा रहा है और आसपास के लोगों को दिक्कत होगा सामना करना पड़ रहा है।
बताते चलें कि कई वर्ष पहले यह शौचालय बनाया गया था जिस के लिए टंकी भी बनाई गई कुछ दिन तो मामला ठीक रहा लेकिन धीरे से पड़ोस की दुकानदार ने अपने सामान का कबाड़ा शौचालय के आसपास लगना शुरू कर दिया हजारों की लागत से बना एस सुलभ शौचालय कमल खाना बन गया अब यहां पर कबाड़ा एकत्र तो होता है। जबकि है शौचालय मुख्य मार्ग पर स्थित है जो जनमानत के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है। कई बरसे हो गई इसका उपयोग सिर्फ कमल खान के लिए किया जा रहा है।





