24 C
Lucknow
Monday, October 27, 2025

स्वदेशी मेले में सत्यवादी हरिश्चंद्र नाटक का मंचन, की गयी खरीदारी

Must read

फर्रुखाबाद: नगर के क्रिश्चियन इंटर कॉलेज ग्राउंड पर आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियानके अंतर्गत आयोजित स्वदेशी मेले (Swadeshi fair) में किसान गोष्ठी का आयोजन हुआ इसके साथ ही सांस्कृतिक मंच पर सत्यवादी हरिश्चंद्र नाटक का सफल मंचन किया गया।

भाजपा जिलाध्यक्ष फतेहचंद्र वर्मा ,विधायक अमृतपुर ,सुशील शाक्य ,कायमगंज विधायक डॉ सुरभी ,कोआपरेटिव अध्यक्ष कुलदीप गंगवार , प्रदेश सह संयोजक शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ भास्कर दत्त द्विवेदी ,जिला महामंत्री डी एस राठौर ,अभियान जिला संयोजक अभिषेक त्रिवेदी ,अभियान जिला सह संयोजक कृष्ण मुरारी राजपूत ,जिला मंत्री अभिषेक बाथम, जिला संयोजक आर्थिक प्रकोष्ठ जितेन्द्र सिंह राजावत,नि.युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अमित ठाकुर अभिषेक वाजपेई जिला संयोजक सोशल मीडिया,मण्डल अध्यक्ष अमृतपुर नीरज अवस्थी , मण्डल अध्यक्ष पूर्वी राजकुमार वर्मा ,मण्डल अध्यक्ष फतेहगढ़ श्रीमती रमला राठौर , पूर्व चेयरमैन विजय गुप्ता समस्त पार्टी पदाधिकारियों के साथ विभिन्न स्थानीय उत्पादों की खरीदारी की।

इस अवसर पर कहा गया कि मेला हमारे देश की स्वदेशी कला,हुनर और उद्यमिता का सशक्त प्रतीक है। सत्यवादी महाराज हरिश्चन्द्र जी का नाट्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।आवाहन किया गया कि सब मिलकर “लोकल के लिए वोकल” बनें और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करें और अधिक से अधिक मात्रा में स्वदेशी उत्पादों की खरीदारी करें ताकि हमारे देश के कारीगरों, उद्योगों और उद्यमियों को प्रोत्साहन मिले।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article