सोशल मीडिया पर तेजी से फैला वीडियो, पुलिस जांच में जुटी
मोहम्मदाबाद, फर्रुखाबाद: कोतवाली क्षेत्र में एक बड़ा मामला चर्चा में है। दरअसल, कोतवाली मोहम्मदाबाद में तैनात दरोगा (sub inspector) अच्छे लाल पाल का नाम एक वायरल वीडियो में सामने आया है। वीडियो में एक सट्टा माफिया (Satta mafia) यह कहते हुए नजर आ रहा है कि वह दरोगा को 15,000 रुपये देता है, इसलिए बिना डर के कभी भी सट्टा पर्ची लिखवा सकते हैं।
दरोगा अच्छे लाल पाल वर्तमान में एक नंबर हल्का का चार्ज संभाल रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वायरल वीडियो और पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद ही वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।