शातिर अपराधी रच्चू ठाकुर पर फर्जी मुकदमे दर्ज कराने और रंगदारी वसूलने का आरोप

0
108

फर्रुखाबाद। चर्चित ठग अनुप सिंह उर्फ रच्चू ठाकुर पर रंगदारी वसूली और फर्जी मुकदमे दर्ज कराने का गंभीर आरोप लगा है। ताजा मामला कादरी गेट थाना क्षेत्र का सामने आया है, जहां पीड़ित कौशलेंद्र सिंह ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।

प्रार्थी ने आरोप लगाया है कि रच्चू ठाकुर अपने गुर्गों के जरिए जमीनों और विवादित संपत्तियों में दबंगई दिखाकर डीलिंग कराता है। बाद में वह लोगों से मोटी रकम की रंगदारी मांगता है। रंगदारी न देने पर वह अपने गैंग के सदस्यों से झूठे मुकदमे दर्ज करवा देता है और पीड़ितों को लगातार धमकियां दिलवाता है।

पीड़ित कौशलेंद्र सिंह का कहना है कि उससे पाँच लाख रुपये की अवैध मांग की गई। रकम न देने पर हाल ही में दो फर्जी मुकदमे दर्ज करवा दिए गए, जिनमें से एक मुकदमा फर्रुखाबाद और दूसरा कंपिल थाने में पंजीकृत हुआ है। पीड़ित ने आशंका जताई है कि यदि प्रशासन ने इस पर कठोर कार्रवाई नहीं की तो आरोपी भविष्य में उसकी हत्या भी करवा सकता है।
पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि आरोपी के आतंक से आम लोग बुरी तरह भयभीत हैं। जिले के कई परिवार उसके दबाव और धमकियों से परेशान होकर घर से निकलने तक में डर महसूस कर रहे हैं। पीड़ित ने मांग की है कि रक्षु ठाकुर और उसके गुर्गों पर कठोर कार्रवाई कर निर्दोष लोगों को राहत दिलाई जाए।
जिले में लंबे समय से सक्रिय यह अपराधी गैंग न्यायालय को गुमराह करने और कानूनी प्रक्रिया का दुरुपयोग करने के लिए बदनाम है। लगातार सामने आ रही शिकायतें इस ओर इशारा कर रही हैं कि रक्षु ठाकुर की दबंगई और रंगदारी ने आमजन का जीना मुश्किल कर दिया है। अब देखना यह होगा कि पुलिस प्रशासन इस प्रकरण पर कब तक और कितनी सख्ती से कार्रवाई करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here