नई दिल्ली/देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के मशहूर सहस्त्रधारा क्षेत्र में सोमवार देर रात बादल फटने की घटना ने भारी तबाही मचा दी। तेज बारिश और अचानक आए सैलाब से कई दुकानें बह गईं, जबकि कम से कम दो लोग लापता बताए जा रहे हैं। जिला प्रशासन, एसडीआरएफ और पुलिस की टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं।
जिला मजिस्ट्रेट ने स्थिति को देखते हुए देहरादून जिले के सभी कक्षा 1 से 12 तक के स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है। इधर, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर जानकारी दी कि प्रशासन और बचाव दल लगातार काम कर रहे हैं और वे स्वयं हालात पर नजर बनाए हुए हैं।
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री धामी से फोन पर बात कर स्थिति की जानकारी ली और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार का आभार जताते हुए कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में युद्धस्तर पर रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है।
भारी बारिश से तमसा नदी उफान पर है, जिससे टपकेश्वर महादेव मंदिर जलमग्न हो गया। मंदिर के पुजारी आचार्य बिपिन जोशी ने बताया कि सुबह पांच बजे से ही नदी का बहाव तेज हो गया था और पूरा मंदिर परिसर पानी में डूब गया था। हालांकि गर्भगृह सुरक्षित है और किसी बड़े जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।
प्रशासन ने स्थानीय लोगों से नदियों और बरसाती नालों के पास न जाने की अपील की है। फिलहाल पूरे क्षेत्र में आपात हालात बने हुए हैं और प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।