प्रतापगढ़। समाज निर्माण और नवयुवकों के व्यक्तित्व विकास के उद्देश्य से कार्य कर रहा सर्व समाज सेवा संस्थान एक बार फिर अपने सात दिवसीय प्रांतीय वार्षिक प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन करने जा रहा है। यह प्रशिक्षण वर्ग आगामी 25 मई से 31 मई 2025 तक जनपद प्रतापगढ़ के नरी सण्डवा चण्डिका स्थित राधे श्याम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं आर.एस. पब्लिक स्कूल परिसर में आयोजित होगा।
संस्थान द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इस प्रशिक्षण वर्ग में 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग के सक्रिय कार्यकर्ता एवं शुभचिंतक भाग ले सकेंगे। प्रशिक्षण के दौरान राष्ट्र निर्माण, सामाजिक समरसता, सेवा भावना, नेतृत्व विकास, अनुशासन, योग, व्यक्तित्व निर्माण जैसे विविध विषयों पर व्याख्यान, समूह चर्चा, अभ्यास सत्र एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
प्रतिभागियों के लिए संस्थान द्वारा नि:शुल्क ठहरने, भोजन, चाय-नाश्ता आदि की समुचित व्यवस्था की गई है। आयोजकों ने बताया कि सभी प्रतिभागियों को एक दिन पूर्व यानी 24 मई 2025 (शनिवार) को सायं 7:00 बजे तक प्रशिक्षण स्थल पर पहुंचना अनिवार्य होगा।
प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने वाले कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया गया है कि वे अपने यात्रा साधन (ट्रेन या बस) से संबंधित विवरण – जैसे कहां से, किस समय, किस माध्यम से यात्रा कर रहे हैं तथा कब तक प्रशिक्षण स्थल पहुंचेंगे – की सूचना जिला सेवा प्रमुख श्री सुभाष चंद्र जी (मो. 9628581947) को अवश्य उपलब्ध कराएं ताकि सभी आवश्यक व्यवस्थाओं में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
संस्थान ने उम्मीद जताई है कि इस वर्ष का प्रशिक्षण वर्ग भी युवाओं के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और समाज के प्रति समर्पण की भावना को और अधिक सुदृढ़ करेगा। इस आयोजन को लेकर संस्थान के पदाधिकारियों और स्वयंसेवकों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है।


