फर्रुखाबाद। अमृतपुर कस्बे में बुधवार रात एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया। 18 वर्षीय युवक क्रिश पुत्र धर्मवीर पटवा की सर्पदंश से मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के घर पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
जानकारी के अनुसार, क्रिश अपने घर के कमरे में फर्श पर सो रहा था। इसी दौरान अचानक एक जहरीले काले नाग ने उसे डस लिया। परिजन घबराकर उसे तुरंत सीएचसी राजेपुर लेकर पहुंचे। हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे जिला लोहिया अस्पताल रेफर किया, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही क्रिश ने दम तोड़ दिया। अस्पताल में पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
क्रिश के पिता धर्मवीर पटवा रेडी पटरी पर दुकान लगाकर परिवार का पालन-पोषण करते हैं और घटना के समय दिल्ली में थे। परिवार में मां नीलम, दो भाई सिविल और गौरव तथा बहन दुर्गा हैं। बेटे की असमय मौत से मां नीलम का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में हर कोई स्तब्ध है और गमगीन माहौल बना हुआ है।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय युवकों ने साहस दिखाते हुए सांप को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। ग्राम प्रधान सचिन देव तिवारी ने तत्काल तहसील प्रशासन को घटना की जानकारी दी। बारिश और जलभराव के कारण क्षेत्र में लगातार सांप निकलने की घटनाएं हो रही हैं, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।