24 C
Lucknow
Monday, October 27, 2025

सरकारी भूमि पर कथित अवैध मस्जिद निर्माण का आरोप, बजरंग दल ने सौंपा ज्ञापन

Must read

 

फर्रुखाबाद। राजेपुर क्षेत्र से भारतीय बजरंग दल के करीब 30 से 40 पदाधिकारी सोमवार को अमृतपुर तहसील पहुंचे, जहां उन्होंने उप जिलाधिकारी (एसडीएम) संजय सिंह को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अमृतपुर थाना क्षेत्र की सरकारी भूमि पर कथित रूप से अवैध मस्जिद निर्माण किए जाने का आरोप लगाया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम ने तत्काल जांच टीम गठित कर दी है।

 

ज्ञापन में बताया गया कि खसरा संख्या 1591 और 1592 ग्राम सभा की गैर-जेड भूमि है, जिस पर पहले से पंचायत घर और पानी की टंकी बनी हुई है। बजरंग दल पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि इसी भूमि पर बिना ग्राम सभा की अनुमति, राजस्व विभाग की स्वीकृति या किसी सक्षम अधिकारी की अनुमति के अवैध निर्माण कार्य किया जा रहा है। उन्होंने इसे सरकारी भूमि पर अतिक्रमण बताया और चेतावनी दी कि यदि अवैध निर्माण को ध्वस्त कर भूमि को कब्जा मुक्त नहीं कराया गया, तो संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होगा।

 

उप जिलाधिकारी संजय सिंह ने ज्ञापन प्राप्त होने की पुष्टि करते हुए बताया कि मस्जिद निर्माण से संबंधित शिकायत संज्ञान में ली गई है। इस मामले की जांच के लिए तहसीलदार, थाना अध्यक्ष अमृतपुर और अन्य अधिकारियों की एक टीम गठित की गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जांच के बाद शीघ्र ही उचित कार्रवाई की जाएगी।

 

इस दौरान बजरंग दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुनिराज सिंह, गौ रक्षा प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष शिवम पाठक, प्रदेश महामंत्री आकाश पांडे सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी पदाधिकारी सुबह लगभग 11 बजे अमृतपुर पुरानी तहसील परिसर में एकत्र हुए, जिसके बाद उन्होंने उप जिलाधिकारी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। प्रशासन ने मामले के शीघ्र निस्तारण का भरोसा दिलाया है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article