दर्दनाक सड़क हादसा: स्कॉर्पियो तालाब में गिरी, चार दोस्तों की मौत, पांच घायल

0
4

फतेहपुर। कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर बुधवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के बड़ौरी टोल प्लाजा के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पानी से भरे तालाब में जा गिरी। हादसे में चार युवकों की मौत हो गई, जबकि चालक समेत पांच लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए पीएचसी गोपालगंज में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार, प्रयागराज के खुल्दाबाद सब्जी मंडी निवासी गौतम पाल की बारात मंगलवार को कानपुर गई थी। उसी मोहल्ले के कुछ दोस्त राहुल गुप्ता की किराए की स्कॉर्पियो लेकर शादी में शामिल होने गए थे। बुधवार तड़के करीब साढ़े पांच बजे लौटते वक्त हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि वाहन चालक को झपकी आ गई थी। तेज रफ्तार (करीब 110 किमी प्रति घंटा) से चल रही स्कॉर्पियो डिवाइडर पार करते हुए सड़क किनारे बने पानी भरे तालाब में जा गिरी।

हादसे के बाद मौके पर राहगीर और ग्रामीण जुट गए। लोगों ने शीशे तोड़कर यात्रियों को बाहर निकालने का प्रयास किया। सूचना पर थाना प्रभारी अखिलेश कुमार, एनएचएआई की टीम और पुलिस बल पहुंचा। सभी नौ लोगों को बाहर निकालकर पीएचसी गोपालगंज भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने चार युवकों — 26 वर्षीय साहिल गुप्ता, 28 वर्षीय शिवम साहू, 28 वर्षीय रितेश उर्फ ननकी सोनकर और 25 वर्षीय राहुल केसरवानी — को मृत घोषित कर दिया।

थाना प्रभारी अखिलेश कुमार ने बताया कि हादसे में चार लोगों की मौत हुई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं सीओ प्रगति यादव ने बताया कि चालक ने बयान में बताया है कि गाड़ी के दाहिने टायर में हवा कम थी, जिससे वाहन लहराकर अनियंत्रित हो गया। हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि चालक को झपकी आने से हादसा हुआ।

बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो तालाब में गिरने के बाद उसका एक हिस्सा पानी में डूब गया था और करीब 20 मिनट बाद मदद पहुंची। तब तक वाहन के अंदर पानी भर गया था, जिसके कारण चार युवकों की मौत पानी में डूबने से हुई मानी जा रही है। पुलिस ने वाहन को क्रेन की मदद से बाहर निकाला और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here