फर्रुखाबाद। जिले में सर्दी का प्रकोप बढ़ते ही लोहिया अस्पताल में इलाज कराने आने वाले मरीजों की संख्या में लगातार कमी देखी जा रही है। कुछ दिन पहले तक जहां लोहिया अस्पताल की ओपीडी में रोजाना लगभग 800 से 900 मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे थे, वहीं गुरुवार को यह संख्या घटकर करीब 400 मरीजों तक सिमट गई।
अस्पताल प्रशासन के अनुसार मौसम में बदलाव और ठंड बढ़ने के कारण सामान्य बीमारियों के मरीजों की संख्या में कमी आई है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले कई मरीज ठंड के चलते घर से निकलने से बच रहे हैं। पहले जहां सुबह से ही ओपीडी में लंबी कतारें देखने को मिलती थीं, अब वहां अपेक्षाकृत कम भीड़ नजर आ रही है।
डॉक्टरों का कहना है कि सर्दी के मौसम में वायरल, खांसी-जुकाम और बुखार के मरीज तो आते हैं, लेकिन सामान्य जांच और छोटी समस्याओं के लिए लोग अस्पताल आने से फिलहाल परहेज कर रहे हैं। इसके अलावा कुछ मरीज निजी चिकित्सकों से इलाज कराना भी बेहतर समझ रहे हैं।
लोहिया अस्पताल के एक चिकित्सक ने बताया कि मरीजों की संख्या भले ही कम हुई हो, लेकिन गंभीर रोगों से पीड़ित मरीजों का इलाज पूरी गंभीरता से किया जा रहा है। अस्पताल प्रशासन की ओर से सर्दी को देखते हुए मरीजों के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं।
वहीं अस्पताल परिसर में मरीजों और तीमारदारों का कहना है कि ठंड अधिक होने के कारण सुबह के समय अस्पताल पहुंचना मुश्किल हो रहा है, इसी वजह से लोग तभी आते हैं जब बहुत जरूरी हो।




