20 C
Lucknow
Thursday, November 27, 2025

सरदार पटेल युवा मंच ने डॉ. उमेश कटियार हत्याकांड में उठाई इंसाफ की मांग

Must read

-अपना दल नेता दिनेश कटियार के नेतृत्व में पीड़ित परिवार से की मुलाकात, बेटी स्वाति ने उठाई न्याय की वीणा

कन्नौज। डॉ. उमेश चंद्र कटियार की निर्मम हत्या को छह महीने बीत जाने के बावजूद जब अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो छत्रपति शिवाजी सेना सहित सरदार पटेल युवा मंच ने इंसाफ की लड़ाई को नई दिशा दी है। अपना दल नेता दिनेश कटियार के नेतृत्व में मंच की टीम पीड़ित परिवार के शिवाजी नगर स्थित आवास पहुंची, जहां बेटी स्वाति कटियार, और डाक्टर कटियार की पत्नी श्री मती निशा कटियार ने पिता को न्याय दिलाने का संकल्प लिया।

मंच की इस टीम में मोंटी कटियार, ऋतिक कटियार, दिनेश कटियार समेत कई अन्य सदस्य शामिल रहे, जिन्होंने पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया कि वह अकेले नहीं हैं। सभी ने एक स्वर में कहा कि यह केवल एक परिवार की नहीं, बल्कि पूरे समाज की लड़ाई है।

दिनेश कटियार ने कहा, “यह स्पष्ट है कि डॉ. उमेश कटियार की हत्या एक सोची-समझी साजिश का हिस्सा है, जो पैसे और रंजिश की पृष्ठभूमि में की गई। मामले की जानकारी शासन-प्रशासन के शीर्ष स्तर तक पहुंच चुकी है, यहां तक कि राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण को भी पत्र सौंपा गया, लेकिन कार्रवाई के नाम पर अब तक चुप्पी ही देखने को मिली है।”

टीम सरदार पटेल युवा मंच ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि वह इस संवेदनशील हत्या के मामले को दबाने का प्रयास कर रहा है।

मंच ने मांग की कि:

मामले की उच्चस्तरीय निष्पक्ष जांच करवाई जाए।

षड्यंत्रकारियों और हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी हो।

पीड़ित परिवार को पर्याप्त सुरक्षा व आर्थिक सहायता दी जाए।

लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही हो।

मोंटी कटियार और ऋतिक कटियार, मिलन कटियार, विफुल कटियार, अतुल कटियार, मिलन कटियार, नितिन कटियार, सुमित कटियार, विशाल कटियार, ने भी इस दौरान कहा कि यदि जल्द न्याय नहीं मिला, तो हम लोग सड़कों पर उतरने से पीछे नहीं हटेंगे।

समाज और युवाओं की यह एकजुटता यह बताने के लिए काफी है कि न्याय की आवाज को अब दबाया नहीं जा सकता। जिस संकल्प के साथ स्वाति कटियार ने अपने पिता के लिए इंसाफ की वीणा उठाई है, वह निश्चित रूप से परिवर्तन की शुरुआत बनेगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article