सरदार पटेल युवा वाहिनी ने मनाई लौहपुरुष की 150वीं जयंती, कई स्थानों पर हुआ माल्यार्पण और पुष्पवर्षा

0
23

फर्रुखाबाद। भारत रत्न और देश के लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के पावन अवसर पर सरदार पटेल युवा वाहिनी, फर्रुखाबाद (उत्तर प्रदेश) के तत्वाधान में जिलेभर में भव्य श्रद्धांजलि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।कार्यक्रमों की शुरुआत प्रातः 7 बजे पटेल पार्क से हुई, जहाँ सरदार पटेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पवर्षा कर उन्हें नमन किया गया। इसके पश्चात चांदपुर प्राथमिक विद्यालय और दुर्गानारायन डिग्री कॉलेज में भी पुष्पवर्षा कार्यक्रम संपन्न हुए।
कार्यक्रम के क्रम में जब संगठन के सदस्य बद्रीविशाल डिग्री कॉलेज पहुँचे, जहाँ सरदार पटेल जी की प्रतिमा स्थापित है, तो कॉलेज का मुख्य द्वार बंद मिला। इस दौरान युवा वाहिनी के सदस्यों ने अफसोस जताते हुए कहा कि देश के लौहपुरुष की जयंती के दिन शिक्षण संस्थान बंद रहना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। सदस्यों ने कॉलेज प्रबंधन से आग्रह किया कि भविष्य में इस प्रकार की असंवेदनशीलता दोबारा न हो।कार्यक्रम के दौरान संगठन के अध्यक्ष अंशुल कटियार ने कहा कि सरदार पटेल का जीवन देश की एकता, अखंडता और प्रशासनिक दृढ़ता का प्रतीक है। आज आवश्यकता है कि हम उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारकर एक भारत, श्रेष्ठ भारत के संकल्प को साकार करें।इस अवसर पर संगठन के सदस्य हर्षवर्धन कटियार, कुलदीप कटियार, पवन कटियार, शरद कटियार, विनीत कटियार, विजय कटियार, सौरभ कटियार, संजय कटियार, वीनू कटियार और आर्यान्स कटियार सहित बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।पूरे कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति और एकता का संदेश गूंजता रहा, वहीं युवा वाहिनी के सदस्यों ने सरदार पटेल के आदर्शों को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प दोहराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here