फर्रुखाबाद। देश के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जिले में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी क्रम में जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी ने डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचकर भर्ती मरीजों को फल वितरण किया और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने अस्पताल के एनआरसी (पोषण पुनर्वास केंद्र) वार्ड में जाकर कुपोषित बच्चों का हालचाल जाना। वहां मौजूद डॉ. विवेक सक्सेना ने जिलाधिकारी को भर्ती बच्चों की स्थिति और उपचार की जानकारी दी। डीएम ने अस्पताल प्रशासन को बच्चों के पोषण और देखभाल पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
इस मौके पर प्रभारी सीएमएस डॉ. प्रभात वर्मा, इमरजेंसी मेडिकल प्रभारी डॉ. अभिषेक चतुर्वेदी सहित अन्य चिकित्सक और कर्मचारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान सरदार पटेल के योगदान को याद करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि “लौह पुरुष सरदार पटेल ने जिस एकता और अखंडता का संदेश दिया, वही आज भारत की मजबूती की नींव है।”
अस्पताल में मरीजों व उनके परिजनों ने जिलाधिकारी की इस पहल की सराहना की और कहा कि प्रशासन की संवेदनशीलता से जनमानस का मनोबल बढ़ता है।






