फर्रुखाबाद। बढ़पुर क्षेत्र में रविवार रात एक 26 वर्षीय युवक ने शराब के नशे में फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। गंभीर अवस्था में उसे डॉ. राम मनोहर लोहिया जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार, अमृतपुर निवासी अंकित (26) पुत्र ठाकुर अवस्थी ने अत्यधिक शराब के नशे में अंगौछे से फांसी लगाने की कोशिश की। जब उसकी मां रानी ने बेटे को अचेत अवस्था में देखा तो तुरंत परिजनों की मदद से उसे जिला अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचाया गया।
अस्पताल के चिकित्सक डॉ. अमन कुमार ने बताया कि अंकित को रात में फांसी लगाने के बाद लाया गया था। उसकी स्थिति गंभीर थी, इसलिए प्राथमिक उपचार के बाद उसे उच्च चिकित्सा केंद्र के लिए रेफर कर दिया गया।
परिजनों का कहना है कि अंकित पिछले कुछ समय से नशे की लत में था और शराब पीने के बाद उसका व्यवहार असामान्य हो जाता था। फिलहाल पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है और जांच की जा रही है।


