यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। समाजवादी पार्टी (सपा) की जिला युवाजन सभा की मासिक बैठक लखनऊ से आए प्रभारी अमन खान की मौजूदगी में संपन्न हुई। इस बैठक में युवाओं को पार्टी की नीतियों और आगामी चुनाव की तैयारी के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
प्रभारी अमन खान, जो प्रदेश सचिव युवाजन सभा भी हैं, ने बताया कि पार्टी गांव-गांव जाकर कैंप लगाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि युवजन सभा के सदस्य गांवों में सक्रिय रहेंगे और समाजवादी पार्टी की विचारधारा को मजबूत करेंगे।
जिला अध्यक्ष शिवम यादव ने बताया कि युवजन सभा जनपद में लगातार गांवों में जाकर कैंप लगा रही है। उनका उद्देश्य आगामी 2027 के चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को चारों सीटों पर जीत दिलाना है।
इस बैठक में सपा के कई प्रमुख पदाधिकारी मौजूद थे, जिनमें फ्रंटल प्रभारी रामपाल यादव, शिव शंकर शर्मा, विनीत परमार, धीरज राजपूत, सुनील ठेकेदार, डॉक्टर धर्मेंद्र कुशवाहा, अर्चित मिश्रा, रजनीश यादव, सुधाकर राजपूत, पुष्पराज परमार, अंशुल यादव, नागेंद्र यादव, राजीव श्रीवास्तव, अरविंद शर्मा, और दीपक मिश्रा शामिल रहे।
जिला प्रवक्ता विवेक यादव ने बताया कि जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव के निर्देशानुसार, जिला कार्यकारिणी के सभी जिला उपाध्यक्षों को 10-10 बूथों पर बीएलए नियुक्त करने का कार्य करना होगा और इसकी सूचना विधानसभा अध्यक्ष को अगले तीन कार्य दिवसों में देनी होगी। इसके अलावा, ब्लॉक अध्यक्षों और नगर अध्यक्षों को पांच-पांच बूथों पर बीएलए नियुक्त करने के लिए कहा गया है।
इस बैठक का उद्देश्य पार्टी को मजबूत करना और युवाओं को सक्रिय रूप से राजनीतिक प्रक्रिया में शामिल करना है। सपा युवाजन सभा के सदस्यों ने पार्टी की नीतियों को जनता तक पहुंचाने का संकल्प लिया है।