कैराना। समाजवादी पार्टी (सपा) की सांसद इकरा हसन ने मुख्यमंत्री की हालिया टिप्पणी पर तीखा बयान जारी किया है। सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा इस्तेमाल की गई “डेटिंग-पेंटिंग” जैसी भाषा स्वीकार्य नहीं है और इसे जनता कभी माफ नहीं करेगी।
सपा सांसद ने आगे कहा, “सीएम ने जिस भाषा का इस्तमाल किया, मैं कहती हूं—करके दिखाइए आप! यह देश अंतरिक्ष में नहीं है, यह दुनिया का हिस्सा है। यहाँ ऐसा नहीं चलेगा। मुख्यमंत्री मिडिल ईस्ट में जाकर दिखावा करते हैं, लेकिन वही हाल हमारे पड़ोसी देशों का हो सकता है, वह हाल यहाँ भी हो सकता है।”
इकरा हसन ने अपने बयान में साफ किया कि ऐसे बयानों से जनता में गुस्सा और असंतोष बढ़ रहा है और मुख्यमंत्री को अपनी भाषा और रवैये पर पुनर्विचार करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि जनता किसी भी तरह के अपमानजनक या विवादास्पद बयान को माफ नहीं करेगी।
सांसद का यह बयान राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। विश्लेषकों का कहना है कि इकरा हसन का यह हमला मुख्यमंत्री की आलोचना और विपक्षी दलों के राजनीतिक एजेंडे को मज़बूत करने की कोशिश माना जा रहा है।