“आजम खां के साथ जुल्म हुआ, PDA की लड़ाई लड़ रही है सपा”
नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के सांसद हरेंद्र मलिक ने वरिष्ठ नेता आजम खां पर दर्ज मुकदमों और जेल यात्रा को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि “आजम खां के साथ जुल्म हुआ है। जब वे पार्टी के लिए काम करेंगे तो सपा को और बल मिलेगा।”
हरेंद्र मलिक ने यह भी स्पष्ट किया कि समाजवादी पार्टी को जातिवादी पार्टी कहना पूरी तरह गलत है। उन्होंने कहा, “सपा तो जातिवादी पार्टी है ही नहीं, हम तो PDA (पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक) की लड़ाई लड़ रहे हैं। जाति के हिसाब से एक्शन बंद होना चाहिए।”
सांसद ने जोर देकर कहा कि समाजवादी पार्टी सामाजिक न्याय और समान अधिकारों की लड़ाई लड़ रही है और आजम खां जैसे वरिष्ठ नेताओं का सक्रिय योगदान पार्टी और जनता दोनों के लिए बेहद जरूरी है।