प्रयागराज, बुधवार – समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर से पूर्व सांसद आजम खान से जुड़ी एक अहम सुनवाई का फैसला आज इलाहाबाद हाईकोर्ट सुनाने जा रहा है। हाईकोर्ट की सिंगल बेंच दोपहर 2 बजे इस मामले पर अपना फैसला सुनाएगी।
मामला रामपुर के चर्चित डूंगरपुर केस से जुड़ा है। इस प्रकरण में रामपुर की एमपी/एमएलए कोर्ट ने आजम खान को दोषी ठहराते हुए 10 साल की सजा सुनाई थी। इसके खिलाफ आजम खान ने हाईकोर्ट में क्रिमिनल अपील दाखिल की थी।
आजम खान की अपील पर दोनों पक्षों की दलीलें पूरी हो चुकी हैं और हाईकोर्ट ने 12 अगस्त को फैसला सुरक्षित रख लिया था।
इस केस में सह आरोपी ठेकेदार बरकत को भी निचली अदालत ने सजा सुनाई थी। बरकत ने भी हाईकोर्ट में क्रिमिनल अपील दाखिल की थी। आज हाईकोर्ट दोनों अपीलों पर अपना फैसला सुनाएगा।
डूंगरपुर केस में आरोप है कि सपा शासनकाल के दौरान ठेकेदार बरकत और आजम खान की मिलीभगत से निर्माण कार्यों में अनियमितताएं की गईं। भ्रष्टाचार और अवैध तरीके से काम कराने के गंभीर आरोपों की जांच के बाद रामपुर की एमपी/एमएलए कोर्ट ने इस मामले में दोषी करार देते हुए दोनों को सजा सुनाई थी।
आजम खान फिलहाल जेल में बंद हैं और उनके राजनीतिक भविष्य पर भी इस फैसले का बड़ा असर पड़ सकता है। यदि हाईकोर्ट निचली अदालत का फैसला बरकरार रखता है तो उनकी सजा जारी रहेगी। वहीं, यदि राहत मिलती है तो यह सपा खेमे के लिए बड़ी राहत साबित होगी।
आजम खान उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक बड़ा नाम रहे हैं और लंबे समय तक सपा की राजनीति के केंद्र में रहे। ऐसे में हाईकोर्ट के फैसले पर न सिर्फ उनके समर्थकों बल्कि पूरे राजनीतिक गलियारों की निगाहें टिकी हैं।
आज दोपहर 2 बजे इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला इस बात का निर्धारण करेगा कि सपा नेता आजम खान को इस केस में राहत मिलेगी या सजा बरकरार रहेगी।