शांति व्यवस्था बनाए रखने को एएसपी के नेतृत्व में पुलिस का पैदल गश्त

0
17

फर्रुखाबाद। राजेपुर थाना क्षेत्र के कस्बा बाजार और तिराहे पर सोमवार को अपर पुलिस अधीक्षक संजय सिंह, क्षेत्राधिकारी अमृतपुर तथा थाना अध्यक्ष सुदेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने पैदल गश्त किया। यह गश्त क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने और यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई।
गश्त के दौरान पुलिस अधिकारियों ने तेज रफ्तार से बाइक चलाने वाले और बिना हेलमेट के वाहन चालकों को कड़ी चेतावनी दी। साथ ही उन्हें निर्देशित किया गया कि वे धीमी गति से वाहन चलाएं और हेलमेट का अनिवार्य रूप से उपयोग करें, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधिकारियों ने रास्ते में जगह-जगह भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में आम नागरिकों से संवाद करते हुए सड़क सुरक्षा के महत्व को समझाया। उन्होंने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने और अपनी सुरक्षा के लिए हमेशा सावधानी बरतने की अपील की।
इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक संजय सिंह, सीओ अमृतपुर, थाना अध्यक्ष सुदेश कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here