फर्रुखाबाद। अनंत श्री विभूषित महर्षि संत दुर्वासा जी की पुण्यतिथि के पावन अवसर पर पांचाल घाट स्थित दुर्वासा ऋषि आश्रम परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया तथा ठाकुर जी के चरणों में माथा टेककर आशीर्वाद प्राप्त किया।
आश्रम के महंत एवं पीठाधीश्वर ईश्वर दास ब्रह्मचारी महाराज के निर्देशन में आयोजित इस धार्मिक कार्यक्रम में सुबह से लेकर देर शाम तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। भंडारे के दौरान भक्तों की निरंतर आवाजाही बनी रही और पूरे आश्रम परिसर में भक्तिमय माहौल देखने को मिला।
प्रत्येक वर्ष संत दुर्वासा जी की पुण्यतिथि के अवसर पर दुर्वासा आश्रम पांचाल घाट पर भव्य भंडारे का आयोजन किया जाता है, जिसमें जनपद फर्रुखाबाद ही नहीं, बल्कि गैर जनपदों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस वर्ष भी शाहजहांपुर, हरदोई, कन्नौज, कासगंज, फिरोजाबाद सहित कई जनपदों से संत दुर्वासा के अनुयायी एवं श्रद्धालु आश्रम पहुंचे।
संयोगवश मेला रामनगरिया के शुभारंभ की तैयारियां भी इन दिनों गंगा तट पर चल रही हैं। गंगा किनारे तंबुओं का शहर बसाया जा रहा है, जिससे पुण्यतिथि के अवसर पर भंडारे में श्रद्धालुओं की संख्या और अधिक बढ़ गई। पूरे दिन बांध के किनारे स्थित आश्रम परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही।
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह विधिवत पूजन-अर्चन के साथ हुई। समाचार लिखे जाने तक भी आश्रम परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ बनी हुई थी और भंडारे का आयोजन सुचारु रूप से चलता रहा।
इस अवसर पर महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष विमलेश मिश्रा, वरिष्ठ पदाधिकारी सौरभ मिश्रा सहित उनकी पूरी टीम व्यवस्था संभालने में सक्रिय रूप से जुटी रही। श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण, स्वच्छता एवं सुरक्षा की समुचित व्यवस्था की गई थी।
भंडारे एवं धार्मिक आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखने को मिला और पूरे क्षेत्र में आध्यात्मिक वातावरण बना रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here