सभी सदस्यों से समय पर पहुंचने की अपील
फर्रुखाबाद। कला एवं साहित्य की अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती की आम सभा की बैठक आगामी रविवार को आयोजित की जाएगी। यह बैठक शाम पांच बजे से संस्था के प्रांतीय पदाधिकारी कवि शुक्ला के खजराना निकट कनौडिया बालिका इंटर कॉलेज स्थित निवास पर संपन्न होगी।
संस्था के सचिव कुल भूषण श्रीवास्तव ने बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि इसमें संस्था के आगामी कार्यक्रमों, संगठनात्मक विस्तार तथा सांस्कृतिक गतिविधियों से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विजय विमर्श किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह बैठक संस्था की दिशा और कार्ययोजना निर्धारण की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है।
सचिव श्रीवास्तव ने संस्था के सभी सदस्यों से बैठक में समय पर पहुंचने की अपील की है, ताकि निर्धारित विषयों पर सार्थक और समयबद्ध चर्चा सुनिश्चित की जा सके।