पर्यावरण विचार संगोष्ठी और पोस्टर/स्लोगन प्रदर्शनी का होगा आयोजन
फर्रुखाबाद: कला एवं साहित्य की अखिल भारतीय संस्था संस्कार (All India Sansthan Sanskar) भारती द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस (world environment day) के अवसर पर एक पर्यावरण विचार संगोष्ठी एवं पोस्टर/स्लोगन प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम 5 जून को सुबह 07:30 से 09:00 बजे तक मदन मोहन कनोडिया बालिका इंटर कॉलेज में आयोजित किया जाएगा।
संस्था के सचिव कुलभूषण श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम का संयोजन विशाल श्रीवास्तव द्वारा किया जाएगा। उन्होंने संस्था के सभी सदस्यों व पर्यावरण प्रेमियों से समय पर पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।


