26.4 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

संस्कार भारती की साधारण सभा में प्रांतीय कला साधक संगम की भूमिका तय

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। कला एवं साहित्य की अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती की साधारण सभा की बैठक रविवार देर शाम नगर के विनायशा होटल में संपन्न हुई। बैठक में पूर्व में हुए कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए आगामी प्रांतीय कला साधक संगम कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई।
बैठक में प्रांतीय कला साधक संगम के संयोजक के रूप में दीपक रंजन सक्सेना और सहसंयोजक के रूप में अरविंद दीक्षित को नियुक्त किया गया, जबकि अनिल प्रताप सिंह को व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई। इसी के साथ, कवि राम मोहन शुक्ल को आचार्य ओम प्रकाश मिश्र कंचन स्मृति दिवस काव्य गोष्ठी का संयोजक बनाया गया।
प्रांतीय महामंत्री सुरेन्द्र पाण्डेय ने घोषणा की कि आगामी माह में तीन दिवसीय प्रांतीय कला साधक संगम कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विभिन्न जिलों के कला साधक हिस्सा लेंगे और अपनी-अपनी विधाओं का प्रदर्शन करेंगे।
संस्कार भारती के अध्यक्ष डॉ. नवनीत गुप्ता ने सभी उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त किया, जबकि बैठक का संचालन सचिव कूलभूषण श्रीवास्तव ने किया। इस मौके पर संजय गर्ग, नवीन मिश्रा नब्बू, नरेंद्र नाथ मिश्रा, प्रमोद अग्रवाल, अर्पण शाक्य, दिलीप कश्यप, अभिषेक श्रीवास्तव, सचिन बंसल, रविन्द्र भदौरिया, भारती मिश्रा, गौरव मिश्रा बंटी, अनुभव सारस्वत, राज गौरव पाण्डेय सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article