फर्रुखाबाद। जनपद की प्रमुख कृषि व्यापार मंडियों में शामिल सातनपुर मंडी में आज आलू आढ़तियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें सर्वसम्मति से अर्पित राजपूत को सातनपुर मंडी आलू आढ़ती एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया। अर्पित राजपूत, फर्रुखाबाद से सांसद मुकेश राजपूत के पुत्र हैं।
व्यापारियों ने जताया भरोसा
बैठक में मौजूद आढ़तियों और व्यापारियों ने कहा कि अर्पित राजपूत युवा नेतृत्व का प्रतिनिधित्व करते हैं और उनसे मंडी में व्याप्त समस्याओं के समाधान, व्यापारिक हितों की रक्षा तथा प्रशासन के समक्ष आढ़तियों की आवाज को मजबूती से रखने की उम्मीद है। व्यापारियों का मानना है कि उनके नेतृत्व में आलू व्यापार को नई दिशा मिलेगी।
आज होगा शपथ ग्रहण समारोह
नवनिर्वाचित अध्यक्ष अर्पित राजपूत का शपथ ग्रहण समारोह आज दोपहर सातनपुर मंडी परिसर में आयोजित किया जाएगा। समारोह में मंडी के सभी आलू आढ़ती, व्यापारी, वरिष्ठ व्यवसायी एवं शुभचिंतक बड़ी संख्या में शामिल होंगे।मंडी विकास को लेकर उम्मीदें
आढ़तियों ने अपेक्षा जताई कि नए अध्यक्ष के कार्यकाल में—
मंडी की बुनियादी सुविधाओं में सुधार,
आलू भंडारण, लोडिंग-अनलोडिंग व परिवहन की समस्याओं का समाधान,मंडी टैक्स, बिजली, सड़क व सुरक्षा जैसे मुद्दों पर प्रभावी पहल
प्रशासन के साथ बेहतर समन्वय
जैसे विषयों पर ठोस कदम उठाए जाएंगे।
अध्यक्ष चयन की घोषणा के बाद सातनपुर मंडी में उत्साह का माहौल देखा गया। व्यापारियों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की और नए अध्यक्ष को बधाइयां दीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here