– उन्नाव के सांसद और अखिल भारतीय लोधी कल्याण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सच्चिदानंद हरि साक्षी महाराज ने दिया आशीर्वाद
– डॉ अनार सिंह के मेडिकल कॉलेज बघार पर आयोजित हो रहा भाजपा सांसद का विशेष जलसा
फर्रुखाबाद।भारतीय जनता पार्टी के सांसद मुकेश राजपूत के पुत्र अंकित राजपूत के विवाह समारोह में रविवार को कार्यक्रम स्थल बागर स्थित डॉक्टर अनार सिंह यादव के मेडिकल कॉलेज में कई गणमान्य अतिथियों का आगमन हुआ। इस दौरान उन्नाव से सांसद और अखिल भारतीय लोधी कल्याण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, डॉ. सच्चिदानंद हरि साक्षी महाराज जी विशेष रूप से समारोह में पहुंचे। उन्होंने मेजर एसडी सिंह यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ अनार सिंह एवं उनके पुत्र चेयरमैन डॉक्टर अंचल सिंह यादव भाजपा जिला अध्यक्ष फतेहचंद वर्मा, कोआपरेटिव बैंक के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार,उत्तर प्रदेश आलू विपणन संघ के सभापति राज्य मंत्री दर्जा विमल कटियार वरिष्ठ भाजपा नेता जितेंद्र सिंह, अशोक कटियार आदि के साथ अंकित को आशीर्वाद दिया।
साक्षी महाराज के आगमन पर समारोह स्थल पर भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने नवदंपति को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान उन्होंने कहा कि “राजपूत परिवार हमेशा समाज सेवा और जनहित कार्यों में अग्रणी रहा है, यही संस्कार हमारी राजनीतिक और सामाजिक परंपरा की पहचान हैं।”
साक्षी महाराज ने इस अवसर पर कहा कि “परिवार समाज की सबसे मजबूत इकाई है। भारतीय संस्कृति में विवाह केवल एक सामाजिक बंधन नहीं, बल्कि संस्कारों का उत्सव है।”
समारोह का वातावरण पूरी तरह सौहार्दपूर्ण और उत्सवी रहा। उपस्थित जनों ने सांसद मुकेश राजपूत और उनके परिवार को शुभकामनाएं दीं।
गौरतलब है कि विवाह समारोह में प्रदेश भर से भाजपा के कई नेता, मंत्री और पदाधिकारी भी शामिल हुए, जिससे कार्यक्रम का आयोजन भव्य और चर्चित बन गया।





