भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी फर्रुखाबाद पहुंचे, सांसद मुकेश राजपूत के पुत्र अंकित राजपूत के विवाह समारोह में शामिल हुए कई दिग्गज नेता

0
61

– मेजर एस.डी. सिंह विश्वविद्यालय में हुआ भव्य स्वागत, समारोह में जुटे प्रदेश स्तरीय नेता और गणमान्यजन

फर्रुखाबाद।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी शनिवार को फर्रुखाबाद पहुंचे, जहां उन्होंने भाजपा सांसद मुकेश राजपूत के पुत्र अंकित राजपूत के विवाह समारोह में शामिल होकर वर-वधू को आशीर्वाद दिया।
यह समारोह मेजर एस.डी. सिंह यूनिवर्सिटी के भव्य प्रांगण में संपन्न हुआ, जहां प्रदेश के कई मंत्रियों, सांसदों, विधायकों और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने शिरकत की।

समारोह में प्रदेश के मंत्री असीम अरुण, सांसद कानपुर रमेश अवस्थी, विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, पूर्व विधायक अरविंद प्रताप सिंह, विधायक कैलाश राजपूत, भाजपा के प्रांतीय पदाधिकारी और संगठन के कई प्रमुख चेहरे उपस्थित रहे।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के आगमन पर पूरे परिसर में कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
सभी अतिथियों का स्वागत मेजर एस.डी. सिंह यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ. अनार सिंह, ठाकुर वीरेंद्र सिंह, डॉ. जितेंद्र सिंह, डॉ. भूदेव राजपूत, संजू गुप्ता, शिवांग रस्तोगी, डी.एस. राठौर, शंकर सिंह और अन्य गणमान्यजनों द्वारा किया गया।
कार्यक्रम स्थल पर पारंपरिक पुष्पगुच्छ, माल्यार्पण और आतिथ्य के साथ नेताओं का स्वागत किया गया।
इस दौरान भूपेंद्र चौधरी ने सांसद मुकेश राजपूत और उनके परिवार को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि,
> “भाजपा संगठन एक परिवार की तरह है। पार्टी के कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि समाज के प्रत्येक वर्ग से जुड़े हैं। ऐसे पारिवारिक अवसरों में सभी का साथ मिलना इस आपसी आत्मीयता और संगठन की एकजुटता का प्रतीक है।”
मंत्री असीम अरुण ने भी नवदम्पति को आशीर्वाद देते हुए कहा कि,
> “यह अवसर सामाजिक समरसता और स्नेह का प्रतीक है। भाजपा का हर कार्यकर्ता एक-दूसरे के सुख-दुख में सहभागी होता है।”
समारोह में आए सभी नेताओं और अतिथियों ने वर-वधू को शुभकामनाएं देते हुए उनके मंगलमय जीवन की कामना की।
पूरे आयोजन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चुस्त रही। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी स्थल पर तैनात रहे।
मेजर एस.डी. सिंह यूनिवर्सिटी का प्रांगण फूलों से सजा हुआ था, वहीं पार्टी कार्यकर्ताओं और गणमान्य अतिथियों के स्वागत में भव्य इंतज़ाम किए गए थे।
शाम को भोज के दौरान भाजपा पदाधिकारियों, शिक्षाविदों, चिकित्सकों और समाजसेवियों के बीच सौहार्दपूर्ण संवाद भी हुआ।
समारोह में जिले के विभिन्न सामाजिक संगठनों, शिक्षण संस्थानों और चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।
यह आयोजन जिले के राजनीतिक और सामाजिक जीवन में चर्चा का विषय बना रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here