23.2 C
Lucknow
Monday, October 6, 2025

संजय सिंह का बड़ा एलान: 31 अक्टूबर से सरयू से संगम तक पैदल यात्रा, रोजगार और सामाजिक न्याय होगा एजेंडा

Must read

लखनऊ: आम आदमी पार्टी (AAP) ने उत्तर प्रदेश की सियासत में अपनी मौजूदगी मजबूत करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने आज लखनऊ में प्रेसवार्ता कर ऐलान किया कि आगामी 31 अक्टूबर से सरयू नदी से लेकर संगम (Saryu to Sangam) तक एक विशाल पैदल यात्रा निकाली जाएगी।

उन्होंने बताया कि यह यात्रा मुख्य रूप से दो बड़े मुद्दों पर केंद्रित होगी—रोजगार और सामाजिक न्याय। यात्रा का मकसद युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों की मांग को सरकार तक पहुंचाना और समाज के वंचित वर्गों के हक को लेकर आवाज बुलंद करना है।

यात्रा में अयोध्या, सुल्तानपुर और प्रतापगढ़ जिलों के आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे। संजय सिंह ने कहा कि “आज का सबसे बड़ा संकट बेरोजगारी और सामाजिक असमानता है। जब तक युवाओं को रोजगार और समाज के हर वर्ग को बराबरी का हक नहीं मिलेगा, तब तक असली विकास संभव नहीं।”

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह पैदल यात्रा आने वाले समय में यूपी की राजनीति पर असर डाल सकती है, क्योंकि रोजगार और सामाजिक न्याय दोनों ही ऐसे मुद्दे हैं, जिन पर विपक्ष लगातार सरकार को घेरता रहा है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article