फर्रुखाबाद: जिले में नकली करेंसी को लेकर एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। शनिवार को जिला जेल चौराहा स्थित गुटखा गोदाम पर 500 रुपये के जाली नोट के साथ गुटखा खरीदने पहुंचे सफाई कर्मचारी (Sanitation worker) को गोदाम संचालक ने पकड़ लिया।
सूचना पर फतेहगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और सफाई कर्मचारी दिनेश के साथ ही शराब ठेके के सेल्समैन को हिरासत में लिया। जानकारी के अनुसार, दिनेश जिला पंचायत में तैनात ग्रामसभा सुंदरपुर का कर्मचारी है और वह गुटखा लेने गोदाम गया था। भुगतान के लिए उसने 500 रुपये का नोट दिया, जिसे गोदाम मालिक ने संदिग्ध पाकर जांच की तो वह नकली निकला।
पूछताछ में दिनेश ने बताया कि नोट उसे गुलशता कॉलोनी स्थित देसी शराब ठेके पर बैठे एक सेल्समैन ने दिया था। सेल्समैन ने ही उसे मिश्रा थोक व्यापारी से गुटखा लेने के लिए भेजा था। जाली नोट की खबर फैलते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई और किसी ने पुलिस को सूचना दी।
फतेहगढ़ कोतवाली के उपनिरीक्षक महेश ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ठेके पर जाकर सेल्समैन से पूछताछ की। संतोषजनक जवाब न मिलने पर दोनों को थाने लाया गया। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है कि जाली नोट कहां से आया और क्या यह किसी बड़े गिरोह से जुड़ा मामला है। प्रारंभिक पूछताछ जारी है और अन्य लोगों के संलिप्त होने की संभावना पर भी जांच की जा रही है।


