फर्रुखाबाद: रिवैम्प इंडिया फाउंडेशन ने बाढ़ प्रभावित गाँवों में महिलाओं (flood affected women) और किशोरियों की स्वच्छता और गरिमा बनाए रखने के मकसद से 800 सैनेटरी पैड (Sanitary pads) का वितरण (distributed) किया। बाढ़ के कारण दुकानें बंद और आपूर्ति बाधित हो जाने से मासिक स्वच्छता संबंधी वस्तुओं तक पहुँच कठिन हो गई थी। इस चुनौती के समय यह पहल प्रभावित परिवारों के लिए तत्काल राहत और सुरक्षा का साधन बनती दिख रही है।
इस दौरान नंदसा खिमसेपुर निवासी रीवैम्प इंडिया के अध्यक्ष वैभव सिंह राठौर उपस्थित रहे। साथ में अनिल प्रताप सिंह ,अनिल सिंह राठौर ,राना हिज़ाब ,आकाश दुबे ,गुंजा जैन सिटी कोऑर्डिनेटर, रश्मि सिंह सिटी हेड, निहारिका पटेल और रोहित मिश्रा वक़ील शरद चंदेल समवेत के संस्थापक भूपेंद्र प्रताप भी मौजूद थे। रिवैम्प इंडिया की टीम ने पैड वितरित करने के साथ ही उपयोग और सुरक्षित निपटान के बारे में सरल और व्यावहारिक जानकारी दी, ताकि स्वास्थ्य जोखिम कम हों और महिलाएं आत्मविश्वास के साथ अपनी दिनचर्या जारी रख सकें।
वैभव सिंह राठौर ने कहा कि कभी-कभी छोटी-सी वस्तु भी कठिन परिस्थितियों में बड़ा फर्क ला सकती है और फाउंडेशन प्रभावितों के साथ लगातार खड़ा रहेगा। रिवैम्प इंडिया फाउंडेशन स्थानीय साझेदारों और स्वयंसेवकों के साथ मिलकर ऐसे सहायक कार्यक्रम जारी रखने और जरूरतमंदों तक समय पर पहुँच सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।