उमाशंकर वर्मा ने संभाला सचिव का दायित्व
बैठक में लिए गए कई अहम फैसले
बाराबंकी: मुंशी रघुनन्दन प्रसाद सरदार पटेल महिला महाविद्यालय (Women College) की प्रबंधकारिणी समिति की बैठक में पूर्व मंत्री संग्राम सिंह वर्मा को एक बार फिर समिति का अध्यक्ष चुना गया। वहीं, उमाशंकर वर्मा ने सचिव का पदभार संभाला। सोमवार को हुई बैठक में सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए पूर्व पदाधिकारियों के कार्यों को बेहतर और संतोषजनक बताते हुए उन्हें पुनः जिम्मेदारी सौंपी।
संस्था की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि अनुमोदन के बाद सभी पदाधिकारियों ने कार्यभार ग्रहण कर लिया और कॉलेज के कामकाज की रूपरेखा पर चर्चा शुरू कर दी। बैठक में संस्था व महाविद्यालय के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए। पदाधिकारियों ने कहा कि संस्था को और ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए समर्पित भाव से काम किया जाएगा।