फर्रुखाबाद। भारत विकास परिषद सहयोग शाखा, के तत्वाधान में एक बैठक आयोजन संजय दुबे के प्रतिष्ठान वी एन परिसर, बढ़पुर में हुई। इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने पर धनंजय, डॉक्टर व सुबोध वर्मा ने सहभागिता व पंच परिवर्तन पर चर्चा की। बैठक की अध्यक्षता वीरेंद्र कुमार मिश्राने की। बैठक में प्रांतीय महिला सहभागिता श्रीमती अनीता पाठक,अध्यक्ष श्रीमती रीता दुबे, सचिव श्रीमती मंजूश्री, कोषाध्यक्ष श्रीमती आशा देवीवर्मा, महिला सहभागिता श्रीमती रचना वर्मा, संगठन सचिव राजेश चंद्र शुक्ला, डॉ श्यामा वर्मा,श्रीमती निवेदिता अस्थाना, श्रीमती रमा बाजपेई, डॉ आरके गुप्ता,डॉ विनोद तिवारी, प्रभाकर अग्निहोत्री, राम जी वाजपेई, अनिल प्रताप सिंह, श्री संजय दुबे, श्री आरके वर्मा, संजीव वर्मा, नैमिष मिश्रा, अनिल गंगवार, अवधेश चंद दुबे की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।