21 C
Lucknow
Tuesday, October 28, 2025

सनातन को चादर व फादर से खतरा: शिवानंद महाराज

Must read

सनातन परिवार फाउंडेशन की नौ दिवसीय राम कथा आज से

फर्रुखाबाद: प्रसिद्ध तीर्थ नैमि सारण्य से राम कथा का श्रवण करने आए विद्वान सनातन परिवार फाउंडेशन के अध्यक्ष शिवानंद जी महाराज (Shivanand Maharaj) उर्फ भाई जी ने कहा कि सनातन को चादर अर्थात मसलमानऔर फादर क्रिश्चियनों से खतरा है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्मियों को एक होने की जरूरत है और भारतीय संस्कृति और हिंदुत्व का पालन करने और आगमन करने की आवश्यकता है ताकि विधर्मियों से सारे समाज की सुरक्षा की जा सके।

उन्होंने कहा कि सनातन धर्म ही वास्तव में प्राचीन धर्म है इसमें छोटे-छोटे तुक्ष प्राणी को भी पूज्य माना गया है और बड़े से बड़े देवता को भी पूछ ही माना गया है यह धर्म बराबरी का संदेश देता है और एक एकता का भाग है इसलिए सनातन परंपराओं का पालन करना हम आप सभी का धर्म नहीं कर्तव्य भी है। बताते चलें कि भाई जी सनातन परिवार फाउंडेशन के तत्वावधान में 29 अक्टूबर से होने वाले राम कथा महोत्सव एवं राम नाम महायज्ञ राम कथा अमृत महोत्सव में कथा वाचक के तौर पर आए हैं जो 29 अक्टूबर से लेकर 6 नवंबर तक आवास विभाग आवास विकास के विशाल प्रांगण में राम कथा की अमृत वर्षा करेंगे यह कथा शायद 4:00 बजे से रात 8:00 बजे तक होगी और 9 दिन तक चलने वाली इस कथा में हर रोज भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

कथा के प्रथम दिवस 29 अक्टूबर को विशाल शोभा यात्रा आवास विकास से शुरू होकर नगर के मुख्य मार्गों पर होती हुई पुनः कथा स्थल पर पहुंचेगी और शाम 4:00 बजे से कथा प्रारंभ होगी उन्होंने सभी भक्तों से इस मौके का लाभ उठाने की अपील की है। कथा की तैयारी बैठक पवन कोल्ड स्टोरेज में हुई जिसमें डॉक्टर राजीव पाठक, गौरव अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल, डा.चतुर्वेदी महान समाज सेवा कथा में सहयोगी मौजूद रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article