33 C
Lucknow
Saturday, May 10, 2025

सनातन हिंदू सेना ने की सेना की कार्रवाई की सराहना, मुस्लिम महासंघ ने कुरानख्वानी कर मांगी दुआएं, लोहिया अस्पताल में हुआ मॉक ड्रिल

Must read

फर्रुखाबाद। देश की सीमाओं पर बढ़ते तनाव और आतंकवादियों के खिलाफ भारतीय सेना द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जनपद में विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों ने अपने-अपने स्तर पर देश की सुरक्षा के लिए समर्थन और सजगता का परिचय दिया।

सनातन हिंदू सेना द्वारा आयोजित बैठक में भारतीय सेना की कार्रवाई की सराहना करते हुए “जय हिंद” के नारों के साथ प्रधानमंत्री व रक्षा मंत्री के समर्थन में उद्घोष किया गया। संगठन के संस्थापक सूरज सिंह ने कहा कि जब तक आतंकवाद का पूरी तरह से सफाया नहीं हो जाता, तब तक ऐसी कार्रवाई लगातार चलती रहनी चाहिए। बैठक में प्रदीप सक्सेना, ए.के. वाजपेई, मोहित त्रिवेदी, साधना त्रिवेदी, योगेंद्र सिंह यादव, पुष्पा वर्मा, रोहित द्विवेदी, अर्चना, धर्मेंद्र सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

वहीं मुस्लिम महासंघ के तत्वावधान में शहर की प्रमुख मस्जिदों और मदरसों—जैसे जामा मस्जिद, पत्थर वाली मस्जिद, मदारी वाली मस्जिद, नूरानी मस्जिद (सोता बहादुरपुर) में कुरानख्वानी आयोजित की गई। मदरसों के बच्चों ने सामूहिक रूप से कुरान की तिलावत कर भारत की सलामती, जवानों की सुरक्षा और आतंकवाद के खात्मे के लिए दुआएं मांगी। हाफिज मौलाना इरशाद साहब और मौलाना राशीद ने बताया कि कुरान की आयातों के माध्यम से अमन, इंसाफ और हिफाजत की विशेष दुआ की गई। इस आयोजन की व्यवस्थाएं युनिस अंसारी, हाजी अल्लाहदीन, हाजी मुस्तकीम एवं महासंघ अध्यक्ष रिजवान अहमद ताज ने संभाली।

इसी क्रम में, किसी भी आपातकालीन परिस्थिति से निपटने की तैयारी के लिए लोहिया अस्पताल में मॉक ड्रिल आयोजित की गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) के नेतृत्व में की गई इस मॉक ड्रिल में तीन लोगों—प्रदीप, सुरजीत और रोहित—को मरीज बनाकर तीन अलग-अलग एम्बुलेंसों से अस्पताल लाया गया। एक मरीज के सिर में गंभीर चोट दिखाकर ऑक्सीजन सपोर्ट दिया गया, जबकि दो अन्य के पैरों पर बैंडेज बांधा गया। सीएमओ ने स्वयं मरीजों के उपचार की निगरानी की। मात्र 30 मिनट में यह मॉक ड्रिल पूरी कर ली गई, जिसमें इमरजेंसी रिस्पॉन्स सिस्टम की तत्परता परखा गया।

जनपद फर्रुखाबाद में इस प्रकार के समन्वित प्रयास यह दर्शाते हैं कि संकट की घड़ी में सभी समुदाय एवं संस्थान देश की एकता, सुरक्षा और सेवा में एकजुट हैं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article