फर्रुखाबाद। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई के दौरान एक भावुक कर देने वाला दृश्य सामने आया। जनसुनवाई की अध्यक्षता कर रहे क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद अजय वर्मा ने संवेदनशीलता की मिसाल पेश की। जब एक बुजुर्ग मां अपनी समस्या लेकर जनसुनवाई में पहुँचीं, तो सीओ वर्मा ने औपचारिकता तोड़ते हुए स्वयं अपनी कुर्सी छोड़ी और उनके पास जाकर बैठकर समस्या सुनी।बुजुर्ग महिला की समस्या सुनने के बाद उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को तुरंत निर्देशित किया। इतना ही नहीं, जनसुनवाई के बाद बुजुर्ग मां को सम्मानपूर्वक और सुरक्षित उनके घर तक भिजवाया गया।स्थानीय लोगों का कहना है कि यह नजारा पुलिस विभाग के बदलते स्वरूप और नई व्यवस्था की झलक दिखाता है, जहां आमजन की समस्याओं को गंभीरता से सुना और तत्काल निस्तारित किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here