फर्रुखाबाद: तहसील सदर (Tehsil Sadar) में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस (Sampoorna Samadhan Diwas) का आयोजन ऑफिसर्स क्लब, फतेहगढ़ में जिलाधिकारी (District Magistrate) आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस दौरान जनता की समस्याएं सुनने के लिए अधिकारियों की टीम मौजूद रही। जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ताओं की समस्याएं ध्यानपूर्वक सुनीं और संबंधित विभागों को शिकायतों के निस्तारण के निर्देश दिए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 77 शिकायतें प्राप्त हुईं। इनमें राजस्व विभाग से 57, पुलिस विभाग से 8, विकास विभाग से 3, विद्युत विभाग से 5 और अन्य विभागों से 4 शिकायतें दर्ज की गईं। मौके पर ही राजस्व विभाग की दो शिकायतों का निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को शासन की मंशा के अनुरूप सभी शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर निर्धारित समय सीमा के भीतर करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान गुणवत्तापूर्ण व पारदर्शी ढंग से किया जाना चाहिए ताकि लोगों का शासन-प्रशासन पर विश्वास और मजबूत हो। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या देरी की स्थिति में जिम्मेदार अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, डीएफओ, उप जिलाधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे और अपनी-अपनी शिकायतों से जुड़ी जानकारियां प्रस्तुत कीं। कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित वातावरण में संपन्न हुआ।


