फर्रुखाबाद। श्री मंगला गौरी सेवा समिति के तत्वावधान में छठवां सामूहिक विवाह समारोह 14 जनवरी को होगा । समारोह की तैयारी को अंतिम रूप दे दिया गया है जिसके लिए गुरगांव देवी मंदिर प्रांगण को भव्य रूप से सजाया गया है।
विगत लगातार 6 वर्षों से समिति के जरिए से जरूरतमंद कन्याओं का सामूहिक विवाह सफलता पूर्वक कराया जाता रहा है। जिसमें दर्जनों पाणिग्रहण हो चुके हैं। इसी क्रम में बुधवार को सुबह से ही आयोजन शुरू होगा। पूरे दिन कार्यक्रम चलने के बाद में शाम को 6:00 बजे विदाई होगी। यह जानकारी देते हुए समिति के पदाधिकारी ने बताया की तैयारी पूरी कर ली गई हैं उन्होंने सभी से पहुंचने की अपील की है और कहा है कि जो भी कन्यादान करना चाहे कर सकता है।


