रुहेलखंड विश्वविद्यालय के 23वें दीक्षांत समारोह में 94 मेधावियों व 113 पीएचडी धारकों का सम्मान

0
11

बरेली। रुहेलखंड विश्वविद्यालय के अटल सभागार में गुरुवार को 23वां दीक्षांत समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। समारोह में स्नातक और परास्नातक के मेधावी विद्यार्थियों सहित कुल 113 पीएचडी धारकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम गायन से हुई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आईआईटी रोपड़ के निदेशक प्रोफेसर राजीव आहूजा, अति विशिष्ट अतिथि झारखंड के राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संतोष गंगवार, विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और राज्य मंत्री रजनी तिवारी मौजूद रहे। कुलाधिपति एवं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मंच से 94 मेधावियों (70 छात्राएं और 24 छात्र) को स्वर्ण पदक प्रदान किए।

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार को ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’ से सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि यह विश्वविद्यालय के लिए गर्व की बात है कि इसके पूर्व छात्र आज संवैधानिक पदों पर कार्यरत हैं।

दीक्षांत समारोह के दौरान राज्यपाल ने विश्वविद्यालय परिसर में कई विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया, जिसमें डिजिटल लर्निंग हब, अंतरराष्ट्रीय छात्रावास, स्वर्ण जयंती द्वार, पुरुष छात्रावास में निर्मित स्टेडियम और प्रो. एस.बी. सिंह ऑडिटोरियम शामिल हैं।

कुलपति प्रो. के.पी. सिंह ने विश्वविद्यालय की उपलब्धियों का विस्तार से उल्लेख किया और बताया कि संस्थान ने शैक्षणिक उत्कृष्टता के नए आयाम स्थापित किए हैं। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के छात्रावासों के नाम भी बदले गए—मुख्य छात्रावास को ‘अरावली छात्रावास’, न्यू बॉयज छात्रावास को ‘नीलगिरि छात्रावास’ और पीजी छात्रावास को ‘मानसरोवर छात्रावास’ नाम दिया गया।

कार्यक्रम का सजीव प्रसारण विश्वविद्यालय के यूट्यूब चैनल पर किया गया, जबकि समारोह में उपस्थित मेधावियों के चेहरों पर स्वर्ण पदक और शोध उपाधि पाकर गर्व और उत्साह की चमक नजर आई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here