– पुलिस की कई टीमों ने की पूछताछ, 26 मई की रात हुई थी वारदात
फर्रुखाबाद। मेरापुर थाना पुलिस ने ग्राम साहबगंज निवासी पंचायत सहायक 32 वर्षीय नितिन राठौर उर्फ रामू की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह ने बताया कि नितिन की हत्या 26 मई की रात हुई थी, जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की गई।
हत्या की तह तक पहुंचने के लिए पुलिस ने कई टीमें गठित कीं, जिन्होंने दर्जनों लोगों से पूछताछ की। जांच के दौरान मिले संदेश और सुरागों के आधार पर गांव के ही भूरे उर्फ समरवीर को हिरासत में लिया गया। पुलिस पूछताछ में भूरे ने हत्या की बात स्वीकार करते हुए बताया कि 26 मई की रात करीब 1 बजे उसने ईंट से कूचलकर नितिन की हत्या कर दी थी।
एसपी आरती सिंह ने बताया कि आरोपी समरवीर ने निजी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त ईंट और अन्य साक्ष्य भी बरामद कर लिए हैं। जल्द ही चार्जशीट दाखिल कर आरोपी को जेल भेजा जाएगा।
पुलिस के अनुसार हत्या में किसी अन्य की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है। एसपी ने यह भी बताया कि फरार आरोपियों पर जल्द शिकंजा कसा जाएगा।
यह वारदात क्षेत्र में सनसनी फैला चुकी थी, और पुलिस पर खुलासे का दबाव था। खुलासे के बाद मृतक के परिजनों ने पुलिस का आभार जताया है।