20.5 C
Lucknow
Tuesday, December 3, 2024

‘मुस्लिम महिलाओं के बुर्का हटाकर न हो चेकिंग’, उपचुनाव की वोटिंग से पहले Samajwadi Party का चुनाव आयोग को पत्र

Must read

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव से पहले समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने चुनाव आयोग (EC) को चिट्ठी लिखी है। अखिलेश यादव की पार्टी ने चिट्ठी में EC से मांग की है कि वोटिंग के दौरान मुस्लिम महिलाओं की बुर्का हटाकर चेकिंग न की जाए।

सपा (Samajwadi Party) ने EC को लिखे अपने पत्र में कहा,’महिलाएं अगर बुर्का पहनकर वोटिंग करें तो पुलिस हस्तछेप न करे। मुस्लिम महिलाओं के बुर्का हटाने को लेकर वह डरी हुई हैं। ऐसे में वह मतदान नहीं कर पाती हैं।’

‘नकाब हटाने को लेकर भयभीत’

‘जब तक हाथ में जीत का प्रमाण नहीं, तब तक विश्राम नहीं’, मतदान की अपील के साथ BJP पर अखिलेश का तंज
समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से मांग की है कि वोटिंग के दौरान पुलिस के पास वोटर का पहचान पत्र जांच करने का अधिकार न हो। क्योंकि मुस्लिम वोटर पुलिस के नकाब हटाने को लेकर भयभीत हैं।

भाजपा करती आई है इसका विरोध

सपा की इस मांग से सियासी घमासान मच सकता है। क्योंकि बीजेपी कई मौकों पर बुर्काधारी महिला वोटर्स की जांच की मांग करती आई है। दिल्ली की 7 सीटों पर इस बार हुए लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी की दिल्ली यूनिट ने भी ऐसी ही मांग की थी।

इन सीटों पर कल होना है चुनाव

बता दें कि उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा। 23 नवंबर को इसके नतीजे घोषित किए जाएंगे। यूपी में जिन सीटों पर उपचुनाव होंगे, उनमें कटेहरी (अंबेडकर नगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझावां (मिर्जापुर), शीशमऊ (कानपुर शहर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) शामिल हैं।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article