फर्रुखाबाद: नवाबगंज थाना क्षेत्र के गाँव सिरमौर बांगर स्थित समाजवादी अल्पसंख्यक सभा (Samajwadi Minority Assembly) के जिलाध्यक्ष साजिद अली खान ने अपने प्रतिष्ठान पर पूर्व मंत्री आज़म ख़ान (Azam Khan) की रिहाई की खुशी में मिष्ठान वितरण कर जश्न मनाया।
इस मौके पर अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष साजिद अली खान ने बताया कि आज़म ख़ान के बाहर आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी, अब एक बुलंद आवाज हम सबके बीच मौजूद होगी जिससे पीडीए आंदोलन और मजबूत होगा।
इस मौके पर नगर महासचिव फारूक अली, सदर बली मोहम्मद, जिला उपाध्यक्ष डॉ नवरंग सिंह यादव, फहीम खान, फैजान खान, नासिर खान, रियासुद्दीन, गजराज सिंह, दिनेश सिंह, श्री कृष्णा, वाजिद अली आदि तमाम समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं अल्पसंख्यक सभा के पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।