28.8 C
Lucknow
Wednesday, August 27, 2025

पूर्व सांसद फूलन देवी की जयंती पर समाजवादी पार्टी के हुए कई कार्यक्रम

Must read

फर्रुखाबाद:समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की भूतपूर्व सांसद वीरांगना फूलन देवी (MP Phoolan Devi) की जयंती के अवसर पर सपा आवास विकास कार्यालय में जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह यादव की अध्यक्षता में एक गोष्ठी एंव श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

स्व० फूलन देवी जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा क फूलन देवी की स्मृतियाँ नारी शक्ति एंव अन्याय के खिलाफ़ क्रांति का प्रतीक हैं।उनकी विचारधारा पीडीए परिवार की बहुमूल्य धरोहर है जिसे हम समाजवादी लोग सदैव जीवंत रखेंगे।

इस अवसर पर सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष के० के० यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सन्तोष दिवाकर एड०, जिला सचिव/प्रभारी सदर विधानसभा शिव शंकर शर्मा, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अरविंद कश्यप, आदेश यादव, आदि पदाधिकारियों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की एंव विचार व्यक्त किए। इस मौके पर सैकड़ों समाजवादपदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

वहीं पूर्व विधायक श्रीमती उर्मिला राजपूत ने नगर पंचायत खिमसेपुर के नगला स्वामी में जिला पंचायत सदस्य आलोक द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा में फूलन देवी जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि जितनी भी देवियाँ इस दुनियाँ में हैं मेरे निजी जीवन में सबसे ज्यादा मान्यता अगर किसी की है तो वो हैं फूलन देवी की है। उन्होंने जुल्म के खिलाफ वो क्रांति पैदा की जिसका सदियों तक समाज में उदाहरण पेश किया जाएगा। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य आलोक यादव, विजय सिंह वर्मा प्रधान, घनश्याम कश्यप ने भी विचार व्यक्त किए। इस मौके पर अजब सिंह कश्यप, आयुष कश्यप, कृष्ण कुमार राजपूत, नबाब सिंह बाथम, नीरज यादव (कसमापुर) आदि सपा पदाधिकारी तथा सैकड़ों क्षेत्रीय ग्रामीण एंव महिलाओं की उपस्थिति रही।

सपा अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष साज़िद अली खान ने अपने सिरमौरा बांगर (नवाबगंज) स्थित आवास पर अल्पसंख्यक सभा की मासिक बैठक मासिक बैठक की। इस दौरान पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए साजिद अली ने कहा कि मोहम्दाबाद नवाबगंज क्षेत्र में सबसे पहले रामसेवक सिंह यादव ने पार्टी से हम लोगों को जोड़ा था, हम तभी से पार्टी में जुड़े हुए हैं और सक्रिय रूप से पार्टी को मजबूत करने का काम कर रहे हैं और जीवन के अंतिम दिन तक ये क्रम जारी रहेगा।

फूलन देवी जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए साजिद अली ने कहा कि श्रद्धेय नेताजी मुलायम सिंह यादव जैसा व्यक्ति होना मुश्किल है ।उन्होंने जेल में बंद जातिवाद और जुल्म का शिकार हुई एक महिला को न सिर्फ लोकसभा का टिकट दिया बल्कि चुनावी सभा में आम-जनमानस को मंच से ये कहा था कि भले ही हमें हरा देना लेकिन फूलन देवी को अवश्य जिता देना। इस मौके पर अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव हाजी अहमद अंसारी, शिक्षक सभा के प्रदेश सचिव प्रभात यादव, जिला उपाध्यक्ष डा० नवरंग सिंह यादव, जिला सचिव बिजेन्द्र सिंह यादव प्रधान, अ.सभा जिला महासचिव जुल्फिकार अब्बास जैदी, मुदस्सिर खाँ सभासद, बादल मंसूरी सभासद, ने भी पीडीए चर्चा कर फूलन देवी जी को श्रद्धांजलि दी तथा संगठन मजबूत करने को लेकर अपने विचार प्रस्तुत किए।

इस मौके पर जाहर सिंह पूर्व प्रधान, महानगर अध्यक्ष अ.सभा कमल हसन, मुजाहिद अंसारी महानगर अध्यक्ष युवजन सभा, अश्विनी यादव नगर अध्यक्ष नवाबगंज, फैजान खान जिला उपाध्यक्ष अ.सभा, शीशराम बाथम (बबुरारा), आलोक राजपूत, मुराद अली जिला सचिव स.सभा, फारुज अली नगर महासचिव, रघुवीर सिंह यादव, आदि सैकड़ों पदाधिकारी कार्यकर्ता एंव बड़ी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीण मौजूद रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article